जयपुर: सिटी पार्क में लगेगी अनूठी प्रदर्शनी, प्रदर्शित किए जाएंगे 500 से अधिक किस्म के गुलाब 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

जयपुर। राजधानी जयपुर के नवनिर्मित सिटी पार्क में 26 फरवरी को गुलाब के पौधों की अनूठी प्रदर्शनी होगी। आयोजकों का कहना है कि प्रदर्शनी में 500 से अधिक अलग-अलग किस्म के गुलाब प्रदर्शित किए जाएंगे। ‘रोज शो-2023’ प्रदर्शनी का आयोजन ‘द रोज सोसाइटी ऑफ राजस्थान’ कर रही है।

ये भी पढ़ें - MP : एंबुलेंस से अस्पताल जा रही महिला ने दिया तीन बच्चों को जन्म 

सोसाइटी के संरक्षक ईश्वर चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सोसायटी हर वर्ष शहर के सेंट्रल पार्क व यूथ हॉस्टल में ‘रोज शो’ करती है लेकिन इस बार यह सिटी पार्क में इसका आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शो में आमजन भी उन्नत किस्म के गुलाब की कलम के साथ हिस्सा ले सकते हैं। अच्छे गुलाबों की किस्मों को सम्मानित भी किया जाएगा। इसके अलावा पेंटिंग प्रतियोगिता सहित कई अन्य रचनात्मक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।

एक बयान के अनुसार, सोसायटी के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा के साथ बैठक कर कार्यक्रम की कार्ययोजना साझा की। अरोड़ा ने बताया कि सोसायटी द्वारा 48वां ‘रोज शो’ शहर के ‘हॉट डेस्टिनेशन’ बन चुके सिटी पार्क में होगा। कार्यक्रम में गुलाब की 500 से अधिक किस्मों को प्रदर्शित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि ‘रोज शो’ के लिए सिटी पार्क और मंडल पूरी तरह तैयार है। अधिकारियों को सभी तैयारियों के लिए निर्देशित किया जा चुका है। 26 फरवरी को पार्क में राजस्थानी लोक नृत्य सहित कई आकर्षण होंगे। उन्होंने बताया कि सिटी पार्क में पूर्व में ही ‘जयपुर फ्लावर शो’ का क्षेत्र विकसित किया गया था, जो कि लोगों में खासा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

ये भी पढ़ें - MP : सागर जिले में बस पलटने से चार की मौत, 20 घायल

संबंधित समाचार