लखनऊ : रोडवेज बसें जाएंगी गांव, लाएंगी यात्री

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

2,200 बसों को ग्रामीणांचल में लगाने की तैयारी

अमृत विचार, लखनऊ। परिवहन निगम ग्रामीण क्षेत्रों में दो हजार बसें लगाएगा। ग्रामीणांचलों के लोगों को रोडवेज सुविधाओं से जोड़ने के लिए निगम प्रबंधन ने यह फैसला किया है। निगम प्रशासन प्रदेश की 12 हजार बसों के बेड़े से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मार्ग तय कर बस सेवा संचालित करेगा। इसमें उन बसों को लगाया जाएगा जो पांच लाख किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी हैं। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए चालकों को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके लिए उन्हें अतिरिक्त भत्ता भी दिया जाएगा।

परिवहन निगम प्रबंधन की मानें तो अभी तक प्रदेश में करीब 28,000 गांव के मार्ग ऐसे हैं जहां से रोडवेज बसें नहीं गुजरती हैं। इसके लिए करीब 2,000 बसों का अतिरिक्त बेड़ा होगा। जो गांव से शहर के बीच शटल सेवा के रूप में चलेगा। इसके लिए चालकों को यात्रियों के प्रति मधुर व्यवहार के लिए काउंसलर तक रोडवेज प्रशासन ने लगाया है।

परिवहन मंत्री के आदेश पर प्रशिक्षित होंगे ड्राइवर

परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह के आदेश पर चालकों की क्षेत्रीय स्तर पर काउंसलिंग की जाएगी। ड्राइविंग स्किल में सुधार के लिए प्रोफेशनल ट्रेनर भर्ती किए जाएंगे। यही नहीं चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी नियमित किया जाएगा।

भत्ते पर कमेटी लेगी फैसला

इस व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मुख्य प्रधान प्रबंधक प्राविधिक की अध्यक्षता में ग्रामीणांचलों में चालकों को लाभ दिए जाने के लिए कमेटी गठित कर ली गई है। उम्मीद है कि 10 से 25 पैसा प्रति किलोमीटर अतिरिक्त प्रोत्साहन भत्ता मिल सकता है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : बिल्डर पर चला रेरा का हंटर, बकाया न चुकाने पर दो कंपनियों का ऑफिस किया सील

संबंधित समाचार