लखनऊ : बिल्डर पर चला रेरा का हंटर, बकाया न चुकाने पर दो कंपनियों का ऑफिस किया सील
रेरा के बकाये पर पोलार्स इंफ्राबिल्ड और राधे कृष्णा का कार्यालय सील
अमृत विचार, लखनऊ। जिलाधिकारी की सख्ती के बाद उप्र भू-सम्पदा नियामक प्राधिकरण (रेरा) के बड़े बकायेदारों के विरूद्ध जिला प्रशासन ने शनिवार को कुर्की और वसूली अभियान चलाया। सदर तहसील ने 1.09 करोड़ रुपये बकाये पर पोलार्स इंफ्राबिल्ड के तीन फ्लैट, कार्यालय व गोदाम कुर्क कर दिए। 55.79 लाख रुपये बकाये पर राधे कृष्णा मार्केटिंग प्रालि. का हजरतगंज स्थित कार्यालय सीज कर दिया। होरिजॉन डेवलपिंग प्रालि. ने 65 लाख रुपये की आरसी का मौके पर ही भुगतान कर दिया।
रेरा के मद में आम जनता का बिल्डरों पर अरबों रुपये बकाया है। धनराशि वसूली के लिए रेरा द्वारा बिल्डरों को जारी की गयीं आरसी तहसीलों में धूल खा रही हैं। जिस पर रेरा भी जिला प्रशासन को लिखित शिकायत कर नाराजगी जता चुका है। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व वसूली के लिए बैठक आयोजित की, जिसमें रेरा के बड़े बकायेदार बिल्डर और कंपनियों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन बकायेदारों को आरसी जारी हो चुकी है और भुगतान नहीं किया जा रहा है, उनके खातों व कार्यालयों को सीज करते हुए धनराशि वसूली जाए। यदि उसके बाद भी पूरी वसूली नहीं हो पाती है तो कंपनियों व उनके निदेशकों की सम्पत्तियां तीन दिनों में चिन्हित करते हुए उनकी नीलामी कर भुगतान कराया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व हिमांशु गुप्ता, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कंपनियां होंगी ब्लैक लिस्ट, नहीं बनेगा हैसियत और चरित्र प्रमाण पत्र
जिलाधिकारी ने तहसीलदारों को सोमवार शाम तक उन कंपनियों व निदेशकों के बैंक खातों व सम्पत्तियों की सूचना उपलब्ध कराने को कहा है जिनके विरूद्ध आरसी जारी है। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन फर्मों पर कार्यवाही की जा रही है उनको तत्काल ब्लैक लिस्ट किया जाए, जिससे भविष्य में उनके न तो हैसियत प्रमाण पत्र जारी हो पाएं और न ही चरित्र प्रमाण पत्र। कंपनियों से वसूली में ढ़िलाई पर एसडीएम और तहसीलदार जिम्मेदार होंगे और उन पर कार्यवाही की जाएगी।
बॉक्स
इनको जारी हुआ अल्टीमेटम
तहसील सदर
कंपनी बकाया धनराशि (करोड़ रुपये में)
अंसल प्रॉपर्टीज इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड 55.73
पार्थ इंफ्राबिल्ड प्रालि. 14.09
तुलसियानी कंस्ट्रक्शन प्रालि. 29.24
अर्थकान 1.07
अभीष्ट डेवलपर्स 1.32
कॉलोनाइजर एन्ड डेवलपर्स 1.2
वसुंधरा लोटस 1.14
सहारा प्राइम सिटी 2.85
विराज कंस्ट्रक्शन 2.98
अट्रैक्टिव इंफ्राटेक 1.15
पीएम डेवलपर्स 1.30
आशियाना इंफ्राटेक 1.27
तहसील सरोजनीनगर
अंसल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रालि. 16.20
तुलसियानी 7.31
यह भी पढ़ें : बहराइच : बाइक सवार पिता-पुत्र को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, पिता की मौत
