मुरादाबाद : कृषि में स्नातक वालों का एग्री जंक्शन कर रहा इंतजार, पढ़ें पूरी खबर
आवेदन शुल्क, साल भर के लिए भवन का किराया और निशुल्क प्रशिक्षण देगा विभाग
आशुतोष मिश्र,अमृत विचार। एग्री जंक्शन (वन स्टॉप शाप) के लाइसेंसी बनना चाहते हैं तो इसके मौके आपके पास हैं। कृषि विषय के बेरोजगार स्नातक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन, इस कार्य के लिए समय कम बचा है। कृषि विभाग की वेबसाइट पर इसका आवेदन किया जाना है। 21 फरवरी यानी महज तीन दिन का अवसर है। अगर एग्रीकल्चर विषय में स्नातक हैं तो फिर देर किस बात की। 40 साल तक की उम्र है तो यह मौका बेहतर है।
खेती किसानी से जुड़े व्यवसाय के बीच अपना भविष्य बनाने वालों के लिए सरकार ने यह मौका दिया है। प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलंबन योजना के तहत बेरोजगार कृषि स्नातक यह अवसर हासिल कर सकते हैं। इस योजना में चयनित आवेदक खाद, बीज और खेती में प्रयोग होने वाले कीटनाशी यानी दवा का कारोबार कर सकते हैं। सरकार ऐसे लोगों को लाइसेंस देने जा रही है। कृषि स्नातक प्रशिक्षित दुकानदार के रूप में अपना कारोबार कर सकते हैं। शर्त यह है कि कृषि विषय में पशुपालन, वानिकी और उद्यान की पढ़ाई करने वाले ही यह अवसर हासिल कर सकते हैं। ऐसे आवेदकों को कृभको की ओर से लाइसेंस दिया जाएगा। विभाग चयनित सदस्यों का प्रशिक्षण कराएगा। इसमें आने वाला खर्च भी विभाग स्वयं उठाएगा। जिस भवन या कमरे में यह केंद्र संचालित होगा, उसका एक साल का किराया भी विभाग देगा।
लाइसेंस के आवेदन का शुल्क भी विभाग द्वारा वहन किया जाएगा। यूं कहें कि आवेदक को निशुल्क खाद, बीज और दवा बिक्री का लाइसेंस मिल जाएगा। 40 साल से अधिक उम्र वाले का आवेदन स्वीकार नहीं होगा। ऐसे समझें कि अगर एक ही केंद्र के लिए कई आवेदन आएंगे तो उम्र सीमा में अधिकतम वाले को मौका मिलेगा। अधिक उम्र वाले को वरीयता मिलेगी।विभाग की ओर से लाइसेंस के शुल्क तय किए गए हैं। खाद का लाइसेंस 1250 रुपये अदा करने पर बनेगा। जबकि, बीज के लिए 1,000 और कीटनाशी के लिए 75,00 रुपये निर्धारित है। ग्रामीण क्षेत्र के लिए इस शुल्क में रियायत है। लाइसेंसधारी को मकान किराया के रूप में साल भर के लिए 12,000 रुपये मिलेंगे। मंडल में जनपदवार एग्री जंक्शन के लक्ष्य तय हुए हैं।
पीएम कुसुम योजना से मुरादाबाद के 762 किसान खुश
मुरादाबाद। खेतों को पानी देने के लिए शुरू प्रधानमंत्री कुसुम योजना ने जिले के 762 किसानों के सपनों को उड़ान दिया है। इस योजना से अनुदान पर सोलर पंप हासिल करने वाले खेतों में पानी की आपूर्ति करने में कामयाब दिख रहे हैं। कृषि विभाग दो से 10 हार्सपावर की क्षमता वाले सोलर सिस्टम उपलब्ध कराया है। इस योजना के तहत किसानों को सोलर सिस्टम की कीमत पर भारी अनुदान मिला है। वर्ष 2022-23 के तहत जिले के 762 किसानों को इस योजना का लाभ मिला है।
21 फरवरी तक इस अवसर में आवेदन किया जा सकता है। एग्री जंक्शन बहुत ही महत्वाकांक्षी प्रयास है। आवेदक को बिना किसी खर्च के खाद, किसानी में प्रयुक्त होने वाली दवा की बिक्री का लाइसेंस मिल जाएगा। मंडल में इसके लक्ष्य तय कर दिए गए हैं। 36 एग्री जंक्शन खोले जाने हैं।- ऋतुषा तिवारी, प्रभारी उप निदेशक कृषि
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति एक साल के लिए बढ़ी

