बाजपुर: 20 गांव की भूमि का मामला भी उठे विधानसभा में
बाजपुर, अमृत विचार। भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि फरवरी 2020 में बाजपुर के 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि पर बसे लोगों को उजाड़ने की योजना बनी थी जिसे तीन वर्ष होने के बाद भी बाजपुर के 20 गांव के लोग अपनी ही जमीनों पर अपने ही घरों में बेगानों की तरह रह रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान नेता प्रतिपक्ष के पूर्ववर्ती सरकार में मंत्री रहते हुए तत्कालीन डीएम द्वारा लोगों को उजाड़ने के आदेश दिए थे लेकिन तब नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बाजपुर के 20 गांव के हजारों परिवारों के संबंध में एक भी सार्वजनिक बयान नहीं दिया। न ही इस विषय को विधानसभा में उठाया गया।
कहा वर्तमान में आर्य बेरोजगारों की बात विधानसभा में उठाने की बात कह रहे हैं जो कि सराहनीय है। लेकिन उन्हें बाजपुर के 20 गांव की हजारों लोगों से संबंधित मामले को भी विधानसभा में उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष द्वारा हाथ जोड़ो यात्रा की जा रही है।
बाजपुर के हजारों परिवारों की मांग है कि बाजपुर की जमीनों का विषय भी विधानसभा में आना चाहिए। पीड़ित लोगों की मांग को लेकर वह स्वयं रविवार को सुबह 10:30 बजे से 11:30 बजे तक भगत सिंह की प्रतिमा के समुख हाथ जोड़ो अनशन करेंगे।
