रायबरेली: पीएम आवास में फंदे पर लटका मिला युवक का शव 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

शिवगढ़ /रायबरेली, अमृत विचार। प्रधानमंत्री आवास में एक युवक का शव फंदे पर लटकता हुआ मिला है। युवक का शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मामला थाना क्षेत्र के गांव कसना का है ।गांव के रहने वाले मंसाराम रावत (35 वर्ष )शनिवार की शाम को परिवार के साथ खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गए ।साथ में उनकी पत्नी भी उनके कमरे में सो रही थी। रात करीब 11 बजे उनकी पत्नी की आंख खुली तो मंसाराम कमरे में नहीं था। उसकी तलाश करते हुए उनकी पत्नी अपने नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवास में पहुंची तो वहां पर मंसाराम का शव फंदे पर लटक रहा था। यह देख कर पूरे परिवार में कोहराम मच गया। चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग एकत्र हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर गांव पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

परिजनों का आरोप है कि कुछ दिन पूर्व गांव के एक व्यक्ति से मृतक का विवाद हुआ था। जिसमें ग्राम प्रधान ने सुलह समझौता भी करा दिया था। अब आत्महत्या किए जाने के पीछे का कारण पता नहीं चल पा रहा है। थाना अध्यक्ष अरुणेश गुप्ता ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लगता है  शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। घटना के सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें -बहराइच: सिपाही के शव को एसपी और एएसपी ने दिया कंधा, हार्ट अटैक से हुआ था निधन

संबंधित समाचार