सज्जन व्यक्ति की सक्रियता से ही हो सकती है देश की रक्षा और सुरक्षा : प्रशांत

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

फखरपुर के रामलीला मैदान में आयोजित हुआ शाखा संगम

अमृत विचार, बहराइच। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ फखरपुर खंड के तत्वधान में शाखा संगम कार्यक्रम का आयोजन रामलीला मैदान में रविवार को आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रांत के प्रांत कार्यवाह प्रशांत शुक्ला रहे।

फखरपुर के रामलीला मैदान में आयोजित शाखा संगम में खंड की 20 शाखाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांत कार्यवाह प्रशांत ने कहा कि देश की सनातन सांस्कृति एवं धार्मिक अस्मिता को समाप्त करने के लिए अनेकों बार आक्रमण कर विभिन्न शासकों ने यहां अपनी सत्ता स्थापित की, किंतु भारत में मौजूद सनातनतत्व के कारण विदेशी आक्रांता भारत को पूर्णरूपेण गुलाम बनाने में कभी सफल नहीं हो सके।

यही कारण था कि देश कभी भी पूर्णरूपेण परतंत्र नहीं रहा देश के अंदर हमेशा अपनी अस्मिता एवं स्वतंत्रता के लिए महापुरुषों द्वारा समाज को साथ लेकर संघर्ष किया गया। भिन्न भिन्न कालखंडो मे महापुरुषों द्वारा समाज जागरण कर भारत को एक बनाए रखने के लिए कार्य किया गया। इसी में छत्रपति शिवाजी महाराज ने हिन्दवी स्वराज्य की स्थापना कर भारत को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि देश की सज्जन व्यक्ति की सक्रियता से ही देश की रक्षा एवं सुरक्षा की जा सकती है। इसी बात को ध्यान में रखकर संघ संस्थापक पूज्य डॉक्टर हेडगेवार ने सन 1925 में संघ की स्थापना की।

उन्होंने कहा की शाखा व्यक्तित्व निर्माण की कार्यशाला है। शाखा में खेल खेल के द्वारा व्यक्ति के व्यक्तित्व का विकास होता है। उन्होंने कहा कि भारत का सनातन समाज जब तक जागृत रहेगा कोई भी शक्ति भारत को गुलाम नहीं बना सकता। कार्यक्रम में जिला संघचालक कृष्णानंद शुक्ल, विभाग कार्यवाह अंबिका प्रसाद, जिला प्रचारक दीनानाथ, जिला कार्यवाह भूपेंद्र, विभाग धर्म जागरण प्रमुख जितेश्वर, जिला प्रचार प्रमुख अतुल गौड़, सह जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख जितेंद्र ,खंड विस्तारक अविनाश, गंगोत्री प्रसाद त्रिपाठी, हनुमान प्रसाद यादव, रत्नेश शुक्ल, हृदय राम गुप्ता आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन खंड कार्यवाह वरुण कुमार शुक्ल ने तथा धन्यवाद ज्ञापन सह खंड कार्यवाह सौरभ ने किया। कार्यक्रम के मुख्य शिक्षक खंड शारीरिक शिक्षण प्रमुख अमर श्रीवास्तव रहे।

यह भी पढ़ें : महाशिवरात्रि पर चारों ओर बंधी श्रद्धा की डोर

संबंधित समाचार