लखनऊ : जिस अस्पताल में तैनाती, वहीं खुलवा दी निजी लैब

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

इंदिरानगर के बाल महिला चिकित्सालय के स्वास्थ्यकर्मी पर लगा आरोप

अमृत विचार, लखनऊ। इंदिरानगर स्थित बाल महिला चिकित्सालय के स्वास्थ्य कर्मी पर अस्पताल के बाहर निजी लैब संचालित करने का आरोप लगा है। अस्पताल में न होने वाली सभी जांच उस लैब से हो रही है। इस खेल में निजी लैब के एजेंट शामिल हैं, वह बेधड़क होकर अस्पताल में घूमकर मरीजों का नमूना ले रहे हैं।

अस्पताल प्रभारी को इसकी जानकारी होने बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सीएमओ ने जांच के आदेश जारी किए हैं।

इंदिरा नगर बाल महिला चिकित्सालय की ओपीडी में हर दिन करीब 200 से अधिक महिलाएं-बच्चे इलाज के लिए आते हैं। यहां पर नार्मल- सिजेरिन प्रसव भी कराए जा रहे हैं। अस्पताल की लैब में सीमित जांच की सुविधा है। ऐसे में गर्भवती व बच्चों को जांच के लिए बाहर खुली लैब में भेजे जाने का आरोप है।

चिकित्सालय में सामान्य जांच की सुविधा है। इसका फायदा निजी लैब उठा रही है। आरोप है कि अस्पताल में कार्यरत एक स्टॉफ ने हाल ही में अपनी लैब खुलवा दी है। निजी लैब के एजेंट ओपीडी एयर वार्ड में भर्ती मरीजों के नमूने ले रहे हैं। निजी लैब के एजेंट ओपीडी-वार्ड में घूमने व महिला मरीजों को निजी लैब ले जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वर्जन

मामला संज्ञान में आया है, निजी लैब से जांच कराए जाने का मामला बहुत गंभीर है। पूरे मामले की जांच करवाकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। डॉ. मनोज,सीएमओ

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

'ऑपरेशन क्लीन स्वीप' : दिल्ली पुलिस ने द्वारका में अवैध रूप से रह रहे 130 विदेशियों को भेजा वापस
Stock market closed: शेयर बाजारों में भारी गिरावट...610 अंक लुढ़का सेंसेक्स, 26,000 अंक से नीचे आया निफ्टी 
राज्यसभा में हंगामा: टोल जाम, सर्वाइकल कैंसर और धरोहर स्थलों की बदहाली पर सांसदों ने घेरा सरकार को
संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा जारी : अनुराग ठाकुर बोले- हमें वंदे मातरम् से ‘एनर्जी’ मिलती है, कांग्रेस को इससे ‘एलर्जी’ होती है
जिम्मेदारी से करें ट्रैफिक नियमों का पालन: यूपी में लापरवाह चालकों को पांच से ज्यादा बार ट्रैफिक नियम तोड़ने पर होगी Insurance Premium वृद्धि