लखनऊ : जिस अस्पताल में तैनाती, वहीं खुलवा दी निजी लैब
इंदिरानगर के बाल महिला चिकित्सालय के स्वास्थ्यकर्मी पर लगा आरोप
अमृत विचार, लखनऊ। इंदिरानगर स्थित बाल महिला चिकित्सालय के स्वास्थ्य कर्मी पर अस्पताल के बाहर निजी लैब संचालित करने का आरोप लगा है। अस्पताल में न होने वाली सभी जांच उस लैब से हो रही है। इस खेल में निजी लैब के एजेंट शामिल हैं, वह बेधड़क होकर अस्पताल में घूमकर मरीजों का नमूना ले रहे हैं।
अस्पताल प्रभारी को इसकी जानकारी होने बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सीएमओ ने जांच के आदेश जारी किए हैं।
इंदिरा नगर बाल महिला चिकित्सालय की ओपीडी में हर दिन करीब 200 से अधिक महिलाएं-बच्चे इलाज के लिए आते हैं। यहां पर नार्मल- सिजेरिन प्रसव भी कराए जा रहे हैं। अस्पताल की लैब में सीमित जांच की सुविधा है। ऐसे में गर्भवती व बच्चों को जांच के लिए बाहर खुली लैब में भेजे जाने का आरोप है।
चिकित्सालय में सामान्य जांच की सुविधा है। इसका फायदा निजी लैब उठा रही है। आरोप है कि अस्पताल में कार्यरत एक स्टॉफ ने हाल ही में अपनी लैब खुलवा दी है। निजी लैब के एजेंट ओपीडी एयर वार्ड में भर्ती मरीजों के नमूने ले रहे हैं। निजी लैब के एजेंट ओपीडी-वार्ड में घूमने व महिला मरीजों को निजी लैब ले जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वर्जन
मामला संज्ञान में आया है, निजी लैब से जांच कराए जाने का मामला बहुत गंभीर है। पूरे मामले की जांच करवाकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। डॉ. मनोज,सीएमओ
