हरदोई में ठेका गाड़ी की ठोकर से भाई की मौत, बहन घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहन को परीक्षा दिलाने के लिए बाइक से जा रहा था युवक

हरदोई, अमृत विचार। बहन को 10 वीं की परीक्षा दिलाने जा रहे बाइक सवार को ठेका गाड़ी ने ठोकर मार दी। जिससे भाई की मौत हो गई। सोमवार की सुबह बघौली-माधौगंज रोड पर अछरामऊ तिराहे के पास हुए इस हादसे का शिकार बने युवक की बहन भी बुरी तरह ज़ख्मी हो गई। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

बताया गया है कि बघौली थाने के भारतपुरवा मजरा सहोरिया बुज़ुर्ग निवासी राम चन्दर स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। उसके दो बेटे अनुज कुमार और 18 वर्षीय दीपांशु के अलावा एक बेटी प्रियांशी है। सोमवार को दीपांशु अपनी बहन प्रियांशी को 10 वीं की परीक्षा दिलाने के लिए बाइक से माधौगंज के शुक्लापुर भगत जा रहा था। इसी बीच रास्ते में अछरामऊ तिराहे के पास सामने से सवारियों से भरी ठेका गाड़ी ने उसकी बाइक में ज़ोरदार ठोकर मार दी। इस हादसे में दोनों भाई-बहन बुरी तरह ज़ख्मी हो गए। इसके बाद ड्राइवर गाड़ी ले कर वहां से भाग निकला। 

हादसे की खबर सुनते ही वहीं पास के तकिया गांव में रह रहा दीपांशु का चचेरा भाई सुशील कुमार मौके पर पहुंचा और आनन-फानन में दोनों को अपनी गाड़ी से मेडिकल कालेज ले गया,जहां पहुंचते ही दीपांशु की रुक-रुक कर चल रहीं सांसें हमेशा के लिए थम गई। सुशील कुमार ने बताया है कि दीपांशु 10 वीं तक पढ़ाई कर चुका था। आगे की तैयारी कर रहा था। कोतवाली शहर पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है। हादसे की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें -विधानभवन में प्रदर्शन पर बोले केशव मौर्य- अराजकता सपा की पहचान, विकास हमारा एजेंडा  

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल