हरदोई में ठेका गाड़ी की ठोकर से भाई की मौत, बहन घायल
बहन को परीक्षा दिलाने के लिए बाइक से जा रहा था युवक
हरदोई, अमृत विचार। बहन को 10 वीं की परीक्षा दिलाने जा रहे बाइक सवार को ठेका गाड़ी ने ठोकर मार दी। जिससे भाई की मौत हो गई। सोमवार की सुबह बघौली-माधौगंज रोड पर अछरामऊ तिराहे के पास हुए इस हादसे का शिकार बने युवक की बहन भी बुरी तरह ज़ख्मी हो गई। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
बताया गया है कि बघौली थाने के भारतपुरवा मजरा सहोरिया बुज़ुर्ग निवासी राम चन्दर स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। उसके दो बेटे अनुज कुमार और 18 वर्षीय दीपांशु के अलावा एक बेटी प्रियांशी है। सोमवार को दीपांशु अपनी बहन प्रियांशी को 10 वीं की परीक्षा दिलाने के लिए बाइक से माधौगंज के शुक्लापुर भगत जा रहा था। इसी बीच रास्ते में अछरामऊ तिराहे के पास सामने से सवारियों से भरी ठेका गाड़ी ने उसकी बाइक में ज़ोरदार ठोकर मार दी। इस हादसे में दोनों भाई-बहन बुरी तरह ज़ख्मी हो गए। इसके बाद ड्राइवर गाड़ी ले कर वहां से भाग निकला।
हादसे की खबर सुनते ही वहीं पास के तकिया गांव में रह रहा दीपांशु का चचेरा भाई सुशील कुमार मौके पर पहुंचा और आनन-फानन में दोनों को अपनी गाड़ी से मेडिकल कालेज ले गया,जहां पहुंचते ही दीपांशु की रुक-रुक कर चल रहीं सांसें हमेशा के लिए थम गई। सुशील कुमार ने बताया है कि दीपांशु 10 वीं तक पढ़ाई कर चुका था। आगे की तैयारी कर रहा था। कोतवाली शहर पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है। हादसे की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें -विधानभवन में प्रदर्शन पर बोले केशव मौर्य- अराजकता सपा की पहचान, विकास हमारा एजेंडा
