Kanpur News : 50 रुपये में होंगे ग्रीनपार्क के इतिहास से रूबरू, क्रिकेट के हर पहलू को देख सकेंगे क्रिकेट प्रेमी

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

कानपुर में 50 रुपये में ग्रीनपार्क के इतिहास से रूबरू होंगे।

कानपुर में 50 रुपये में ग्रीनपार्क के इतिहास से रूबरू होंगे। विजिटर गैलरी, बैडमिंट, टीटी हॉल और जिम का उद्घाटन हुआ। ग्रीनपार्क से जुड़े क्रिकेट के हर पहलू को क्रिकेट प्रेमी देख सकेंगे।

कानपुर, अमृत विचार। 78 वर्ष से देश के सबसे पुराने टेस्ट सेंटर में शुमार ग्रीनपार्क स्टेडियम के इतिहास से अब आम जनमानस भी रूबरू हो पाएंगे। इसको देखने के लिए सिर्फ 50 रुपये चुकाने होंगे। इसका विधिवत उद्घाटन रविवार को मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश दुर्गा शंकर मिश्र, सांसद सत्यदेव पचौरी, प्रमिला पांडेय ने किया। विजिटर गैलरी के साथ-साथ ही ग्रीनपार्क को नया बैडमिंटन व टीटी हॉल और जिम की सौगात भी मिली है। 

स्मार्ट सिटी के तहत 4.50 करोड़ की लागत से तैयार विजिटर गैलरी के बारे मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि स्टेडियम के बदलते स्वरुप को देखकर खुशी हो रही है। इतिहास के पन्नों में जो चीजें भूलती जा रही हैं। विजिटर गैलरी ने सभी को जीवंत बना दिया। एक खिलाड़ी पूरे देश को प्रेरणा, जज्बा, सोच और मजबूत इरादा देता है। विशिष्ट अतिथि सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा कि इसमें खेल प्रेमियों को ग्रीनपार्क के 78 वर्षों के गौरवशाली इतिहास को देख पाएंगे।

उन्होंने कहा कि इससे खेल में भविष्य बनाने वाले खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी। मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने बताया कि 75 साल के गौरवशाली इतिहास के संजोने का प्रयास किया गया है। जिम, बैडमिंटन और टीटी हाल को जिला खेल प्रोत्साहन समिति व विजिटर गैलरी को मंडलीय खेल प्रोत्साहन समिति से संचालित किए जाएंगे।

डीएम विशाख जी अय्यर ने कहा कि क्रिकेट स्टेडियम का संबंध शहरियों से केवल मैच में टिकट लेकर देखने से होता है। अब ग्रीनपार्क में इस रीति को बदलने जा रहा है। मैच के अलावा खेल प्रेमी स्टेडियम से जुड़ पाएंगे। 

मुख्य सचिव ने जिम करने के साथ ही खेला बैडमिंटन

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने सांसद सत्यदेव पचौरी और जिला पंचायत अध्यक्ष स्वपिल वरूण के साथ बैडमिंटन खेला। उन्होंने जिम में विदेशी मशीनों से कसरत भी की। 

खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

अंडर 19 महिला विश्वकप जीतने वाली टीम का हिस्सा रही अर्चना देवी को शॉल ओढ़ाकर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। क्रिकेट व खेल के लिए योगदान देने के लिए राजीव शुक्ला के प्रतिनिधि प्रेम मोहन शुक्ला, पूर्व अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी गोपाल शर्मा, ज्ञानेंद्र, शिव कुमार, खिलाड़ी अंकित राजपूत को भी सम्मानित किया गया। 

विजिटर गैलरी में यह है इतिहास

विजिटर गैलरी में लोगों को 78 साल 1954 से अभी तक के समाचारों की खबरों की कटिंग, ऑडियो वीडियो रूप में ग्रीनपार्क के 75 साल के इतिहास को फिल्म के माध्यम से देख पाएंगे। म्यूजियम में खिलाड़ियों के बल्ले, गेंद, हेलमेट और जर्सी आदि, वर्चुअल पिच में लोग खुद खेलेंगे, इसमें आटोमेटिक गेंद आएगी। इसके साथ ही श्रेष्ठ खिलाड़ियों के

चित्र भी मौजूद हैं

बैडमिंटन और टीटी हाल - इस जगह पर चार बैडमिंटन कोर्ट और टेबल टेनिस (टीटी) के आठ टेबल टेनिस कोर्ट है। जबिक नई जिम में खिलाड़ियों को अपनी फिटनेस पाने के लिए कई विदेशी स्तरीय मशीनें भी शामिल हैं।

संबंधित समाचार