बरेली: आयुर्वेद के क्षेत्र में अपार संभावनाएं- डॉ. केशव अग्रवाल
बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रोहिलखंड आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में बीएएमएस के नए बैच की ओरिएंटेशन सेरेमनी के साथ 15 दिवसीय ट्रांजिशनल करिकुलम का आरंभ हुआ। नितेश मिश्र ने धन्वंतरि वंदना प्रस्तुत की। इस अवसर पर कुलाधिपति डॉ. केशव कुमार अग्रवाल ने प्रशासनिक निदेशक डॉ. विशाल अग्रवाल और उनकी टीम को फर्स्ट काउंसलिंग में सीटें फुल होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद शिक्षा एवं चिकित्सा की सर्वश्रेष्ठ सुविधाओं से युक्त संस्थान में नवागन्तुक छात्रों को आयुर्वेद के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। आवश्यकता है कि आधुनिक चिकित्सा विज्ञान के युगानुरूप ज्ञान के साथ इसका सामंजस्य बैठाकर पढ़ाया जाए।
प्रति कुलाधिपति डॉ. अशोक अग्रवाल ने कहा कि पंछी के पंखों की तरह ज्ञान एवं कर्म दोनों पक्षों को मजबूत करने से ही उड़ान संभव है और विद्या से विनय, पात्रता, धन, धर्म और विजय क्रमशः स्वतः प्राप्त होते हैं। प्रशासनिक निदेशक डॉ. विशाल अग्रवाल ने कालेज की विशिष्ट उपलब्धियों एवं योजनाओं की जानकारी दी। बताया कि आयुर्वेद छात्रों को करोड़ों रुपये की एनाटामेज वर्चुअल डिसेक्शन टेबल की सुविधा रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध है।
इमेरिटस एवं एडवाइजर प्रो. डा एचएस राय ने उच्च स्तरीय सुविधाओं के लिए बीआईयू प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रों को कालेज के अतिरिक्त कम से कम 6 घंटे की सेल्फ स्टडी हर छात्र को जरूरी है। डीन, आयुर्वेद संकाय प्रो. राकेश कुमार तिवारी ने छात्रों को आयुर्वेद के क्षेत्र में सेवा को ही अपना धर्म मानकर शिक्षा ग्रहण करने की शपथ दिलाई। प्राचार्य प्रो. मुकेश कुमार सक्सेना ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
चिकित्सालय उपाधीक्षक डॉ. ज्ञान देव शर्मा, डॉ. अनुराग मिश्रा, डॉ. कविता तिवारी, डॉ. तरुण द्विवेदी, डॉ. निवेदिता पंडा, डॉ. अरुण शर्मा, डॉ. नवनीत, डॉ. हिमानी, डॉ. कंचन भारद्वाज, डॉ. राहुल यादव, डॉ. राहुल पाराशर, डॉ. रामबाबू प्रजापति ने छात्रों को तिलक लगा और पट्टाभिषेक कर आयुर्वेद में उपनीत किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन डॉ प्रियंका, डा आकांक्षा ने किया।
डॉ. सौरभ, डॉ. सपना, प्रशासनिक अधिकारी अभय सक्सेना, सुनील सागर, रेहाना बी, रूबी आदि का सहयोग रहा। अपराह्न सत्र में डॉ. अनुराग मिश्रा ने छात्रों को बीएएमएस पाठ्यक्रम एवं ट्रांजिशनल करिकुलम के 15 दिवसीय कार्यक्रम पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का समन्वय डॉ. तरुण कुमार द्विवेदी द्वारा किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- बरेली: मध्यान्ह भोजन में की गड़बड़ी तो शासन तक पहुंच जाएगी शिकायत
