अयोध्या: मामूली कहासुनी में अधेड़ की काट दी नाक, जिला अस्पताल रेफर
खंडासा थाना क्षेत्र के गहनाग पूरे मैकू गांव का मामला
अमानीगंज/ अयोध्या, अमृत विचार। खंडासा थाना क्षेत्र में सोमवार की रात मांगलिक कार्यक्रम के दौरान दो लोगों के बीच कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि एक युवक ने धारदार हथियार से अधेड़ पर हमला कर दिया, जिससे उसकी नाक कट गई। आसपास के लोगों ने घायल को तत्काल सीएचसी खंडासा पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
बताया गया कि खंडासा क्षेत्र के गहनाग पूरे मैकू गांव निवासी नंद किशोर के नाती का सोमवार को मुंडन संस्कार था, इसी कार्यक्रम में गांव के लोगों के साथ जयराम व स्वामीनाथ के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई, इसी बीच जयराम ने धारदार हथियार से स्वामीनाथ पर हमला कर दिया। हमले में उसकी नाक कट गई। इस घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। आनन- फानन में स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी खंडासा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस मामले में घायल स्वामीनाथ ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष खंडासा विनय कुमार यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें -लखनऊ: भाषा विश्वविद्यलाय में छात्रों को शिवाजी जयंती मनाने से वार्डन ने रोका, Video हुआ Viral
