मथुरा: फ्रिज से भरे कंटेनर लूटने वाला बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ में गोली लगने से हुआ घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पुलिस पूर्व में कंटेनर को बरामद कर पांच आरोपियों को भेज चुकी है जेल

मथुरा, अमृत विचार। थाना कोसीकलां पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान फ्रीज से भरे कंटेनर लूटने वाले वांछित शातिर लुटेरे को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मुठभेड़ में गोली लगने से शातिर घायल हो गया।

विदित हो कि 9 /10 नवंबर 2022 की रात चालक कैलाश पुत्र भूपसिंह निवासी टंकी वाला मौहल्ला, जहांगीरपुर थाना जहांगीरपुर जिला गौतमबुद्ध अपने सह-चालक राजू पुत्र पूरन निवासी दुकडिया मौहल्ला, हुड्डा सैक्टर 02, जनपद पलवल के साथ लाजिस्टक ट्रांसपोर्ट फरीदाबाद की गाड़ी से फरीदाबाद से वर्नफूल कम्पनी के फ्रिज लेकर ग्वालियर जा रहे थे।

रास्ते में एनएच-19 पर नौहझील बाजना की तरफ से आने वाले रोड के तिराहे के पास ट्रक को साईड में लगाकर शौच करने के लिए उतरे तभी पीछे से एक गाड़ी से कुछ बदमाश आये और तमंचे के दम पर ट्रक चालक व सह-चालक से फ्रिज और दो मोबाइल लूटकर फरार हो गए। साथ ही बदमाश ट्रक चालक व परिचालक को अपनी कार में बैठाकर हाथ-पैर बांधकर खरोंट नहर की पुलिया के पास थाना कोसीकला मथुरा में फेंक गये।

कैलाश पुत्र भूप सिंह निवासी टंकी वाला मौहल्ला, जहांगीरपुर थाना जहांगीरपुर जिला गौतमबुद्ध नगर की तहरीर पर 10 नवंबर 2022 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस इस मामले में लूटे गए फ्रिज से भरे कंटेनर को बरामद कर पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि छठवां अभियुक्त शाकीर उर्फ सकरूल्ला उर्फ उस्ताज पुत्र शेरू उर्फ शेरखान नि0 पीरागढ़ी थाना हसनपुर जिला पलवल हरियाणा हाल पता गांव खेदावली थाना सेक्टर-58 बलभगढ़ जिला फरीदाबाद हरियाणा पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा था।

सोमवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खरौट नहर पटरी के पास वांछित को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसके कब्जे से पुलिस ने तमंचा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। 

एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि अभियुक्त लूट, डकैती, अवैध शस्त्र रखने आदि का अभ्यस्त अपराधी है। अभियुक्त थाना नूह जनपद पलवल से 2021 में हत्या के अभियोग में जेल जा चुका है। अन्य अभियोगों की जानकारी की जा रही है । 

ये भी पढ़ें- मथुरा: वृद्ध की हत्या का खुलासा, तबा से प्रहार कर उतारा था मौत के घाट, दंपति गिरफ्तार

संबंधित समाचार