अयोध्या: एकनाथ शिंदे के समर्थकों ने रामलला को समर्पित किया तीर-धनुष
अयोध्या, अमृत विचार। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पक्ष में आए फैसले के बाद शिवसेना युवा सेना के एक दर्जन कार्यकर्ता मंगलवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने रामलला को शिवसेना पार्टी का चुनाव चिह्न तीर-धनुष अर्पित किया।
वहीं एक और तीर-धनुष का आशीर्वाद लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को सौंपने के लिए रवाना हुए। शिवसेना के युवा सेना राज्य विस्तारक हितेश यादव ने बताया कि चुनाव आयोग का जो सिंबल और नाम को लेकर निर्णय आया है उससे पूरा अधिकार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को मिला है।
यह भी पढ़ें:-हरदोई: पांच सालों में होली में हुड़दंग करने वालों पर क्या हुई कार्रवाई, एसपी ने मांगा डेटा
