बाराबंकी: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बड़ा सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की मौत दो घायल

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बाइक से जा रहे थे तीनों युवक, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुई दुर्घटना

सुबेहा /बाराबंकी, अमृत विचार। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन व्यक्ति घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय एक की रास्ते में मौत हो गई। सुबेहा थाना क्षेत्र के पूर्वाचल एक्सप्रेस वे पर गुरुवार को सुबह लगभग 5 बजे ओहरामऊ ग्राम पंचायत के प्वाइंट 43 के पास बाइक सवार इरफान पुत्र जमील,  वसीम पुत्र जौहर अली, फैसल पुत्र जाबिर निवासी जलालपुर थाना विसवां जनपद सीतापुर सभी बिहार से सीतापुर अपने घर के लिए जा रहे थे। 

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पॉइंट 43 के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दुर्घटना के शिकार हो गए।  मौके से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस से सभी को सीएचसी हैदरगढ़ पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने फैसल को मृत घोषित कर दिया। वही इरफान व तौसीफ की हालत गंभीर देखते हुए लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें - रायबरेली: रेलवे ट्रैक के किनारे मिला महिला का रक्तरंजित शव, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज