मुरादाबाद : ग्रीन बेल्ट में बने मकानों-दुकानों पर एमडीए की टीम ने लगाए लाल निशान, जल्द होंगे ध्वस्त

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

शाहपुर तिगरी स्थित ग्रीन बेल्ट में बने निर्माण पर लाल निशान लगाता एमडीए कर्मचारी

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष द्वारा ग्रीन बेल्ट में बने मकानों और दुकानों पर कार्यवाई के आदेश दिए गए हैं। जिसके तहत एमडीए की टीम ने शाहपुर तिगरी में ग्रीन बेल्ट में बने मकानों और दुकानों को चिन्हित करते हुए उन पर लाल निशान लगाए हैं। एमडीए द्वारा जल्द ही इन मकानों को ध्वस्त किया जाएगा।

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की महायोजना के तहत शाहपुर तिगरी में ग्रीन बेल्ट घोषित है। लेकिन वहां कुछ लोगों ने मकान और दुकानें बना रखी हैं। शहर के सुनियोजित विकास के लिए सड़क के साथ-साथ ग्रीन बेल्ट भी खाली होना जरूरी है। जिसके तहत एमडीए उपाध्यक्ष शैलेश कुमार ने ग्रीन बेल्ट में बने मकान और दुकानों को तोड़ने के आदेश दिए हैं। 

एमडीए उपाध्यक्ष का कहना है कि शहर के विकास के लिए शहरवासी अपना सहयोग दें और अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उनका कहना है कि जो लोग नियमों के विरुद्ध निर्माण करा रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ग्रीन बेल्ट में बने मकान और दुकानों को चिन्हित कर उन पर लाल निशान लगा दिए गए हैं। अगले महीने ग्रीन बेल्ट में बने मकान और दुकानों को ध्वस्त कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें :  'उच्च शिक्षा की राह हुई आसान', मुरादाबाद में विश्वविद्यालय की घोषणा से भाजयुमो पदाधिकारियों ने जताई खुशी

 

संबंधित समाचार