रायबरेली: खेलते समय कुएं में गिरा चार साल का बच्चा, दो घंटे बाद मिला शव

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

जगतपुर/रायबरेली, अमृत विचार। खेलते समय चार साल का एक मासूम कुएं में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजन उसे गांव में इधर उधर खोजते रहे। करीब दो घंटे बाद किए से मासूम का शव निकाला गया है।

मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव कुतुबपुर का है। गुरुवार को  गांव के उमेश का बेटा आदि ( 4 वर्ष) अपने दरवाजे पर खेल रहा था। खेलते समय वह  दरवाजे पर बनी कुआ मे गिर गया । काफी देर बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। पूरे गांव में मासूम को खोजा गया।किंतु उसका कोई पता नहीं चल पा रहा था। करीब दो घंटे बाद मासूम का पिता  उमेश उसे खोजते हुए घर के सामने स्थित कुएं पर गया। और कुएं में देखा तो मासूम कुएं के पानी के पड़ा हुआ था। उसके बाद वहां हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने मिलकर कुएं से मासूम को बाहर निकाला। और उसको लेकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचे । जहां चिकित्सकों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। 

मासूम की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मां ज्योति व बहन सिया का रो-रोकर बुरा हाल है।सीएचसी के अधीक्षक डॉ सत्यपाल सिंह ने बताया कि बालक की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी। थानाध्यक्ष जगदीश यादव ने बताया कि इस संबंध में अभी तक मुझे कोई जानकारी नहीं है।

ये भी पढ़ें - बहराइच में मिट्टी की दीवार गिरने से महिला घायल, हालत गंभीर

संबंधित समाचार