बहराइच: सीतापुर निवासी दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

काफी दिनों से फरार चल रहा था अभियुक्त

बहराइच, अमृत विचार। खैरीघाट थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। खैरीघाट थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का कुछ लोगों ने अपहरण कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि सीतापुर निवासी आरोपी फरार चल रहा था। एसपी प्रशांत वर्मा ने फरार अभियुक्त के गिरफ्तारी का निर्देश दिया था। 

अपराध निरीक्षक दुर्ग विजय सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक रामानंद सिंह, हेड कांस्टेबल दयानंद और आलोक शुक्ला की टीम बुधवार को सीतापुर पहुंची। क्षेत्रीय पुलिस की मदद से अभियुक्त जमुना प्रसाद पुत्र छत्रपाल निवासी ग्राम गुरेला थाना तंबौर जनपद सीतापुर को मसौडी डीह के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें -रायबरेली: खेलते समय कुएं में गिरा चार साल का बच्चा, दो घंटे बाद मिला शव 

संबंधित समाचार