सुलतानपुर : विवाहिता की चाकू से गोदकर हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

 घर से कुछ ही दूरी पर सरसों के खेत में खून से लथपथ मिला शव

अमृत विचार, सुलतानपुर। गुरुवार को लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के सैतापुर सराय गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। घर से थोड़ी ही दूर स्थित सरसों के खेत में विवाहिता का खून से लथपथ शव मिला। विवाहिता के गले, सिर व पेट को चाकू के वार से गोद दिया गया था। एसपी सोमेन बर्मा ने फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। पति की तहरीर पर दूसरे समुदाय के एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के सैतापुर सराय का सभाजीत दलित बस्ती का निवासी है। वह मेहनत मजदूरी करके किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करता है। उसके तीन बच्चे भी हैं। बुधवार की रात में गांव में ही एक बारात आई थी। वहां वह लाइट उठाने का काम करने गया था। देर रात जब वापस लौटा तो देखा कि घर में बच्चे सो रहे हैं और पत्नी नहीं है। काफी छानबीन की तो पत्नी का पता नहीं चला तो गुहार लगाया। ग्रामीणों के साथ खोजबीन शुरू की तो घर से कुछ ही दूर पर स्थित सरसों के खेत में उसकी पत्नी सोनी (32) का लहूलुहान शव मिला। तत्काल उसने पुलिस को फोन किया। कोतवाल शिवाकांत त्रिपाठी मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गए। इस सनसनीखेज वारदात की सूचना पाते ही एसपी सोमेन बर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, सीओ डॉ राधेश्याम शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू की। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

... तो क्या अफजल ने की सोनी की हत्या

पति ने पुलिस को बताया कि गांव का ही अफजल उसकी पत्नी से फोन पर बात करता था। एक बार विरोध भी किया था तो जान से मारने की धमकी दिया था। अक्सर वह उससे फोन पर बात करता था। पति की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अफजल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। कोतवाली प्रभारी शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि शीघ्र हत्या का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा। वहीं, यह मामला दिन पर सुर्खियों में छाया रहा। वहीं, विभागीय सूत्रों की मानें तो हत्यारोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। लेकिन पुलिस शुक्रवार को गिरफ्तारी दिखाएगी।  

यह भी पढ़ें : अयोध्या : हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 23 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

संबंधित समाचार