रामपुर में बनेगा पीपीपी मॉडल पर आधारित मेडिकल कॉलेज

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

रामपुर, अमृत विचार। रामपुर में पीपीपी मॉडल पर आधारित मेडिकल कालेज बनेगा। सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर मेडिकल कालेज खुलने का अनुरोध किया था। पीपीपी मॉडल (पब्लिक, प्राइवेट पार्टनरशिप)पर मेडिकल कालेज के संबंध में चिकित्सा शिक्षा अनुभाग के विशेष सचिव दुर्गा प्रसाद नागपाल ने सांसद को पत्र लिखा है।

सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने बताया कि उन्होंने अगस्त 2022 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर रामपुर में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाए जाने के लिए  जिला चिकित्सालय में पीपीपी मॉडल पर आधारित मेडिकल कॉलेज खोले जाने का अनुरोध किया था। जिस पर रामपुर में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की कावायद शुरू हो गई है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के विशेष सचिव दुर्गा प्रसाद नागपाल ने सांसद को पत्र लिखकर रामपुर में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की जानकारी दी है।

रामपुर में नहीं है गंभीर मरीजों के लिए कोई व्यवस्था
सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया था कि रामपुर में गंभीर मरीजों के इलाज के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। साथ ही दिल्ली से उत्तराखंड और लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर आए दिन बड़े-बड़े हादसे होते रहते हैं।  स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला चिकित्सालय रामपुर में पर्याप्त व्यवस्थाएं नहीं होने के कारण गंभीर मरीजों का इलाज नहीं हो पाता और लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

रामपुर में जिला मुख्यालय पर जिला चिकित्सालय में दो अस्पताल हैं, जिसमें पुरुष अस्पताल में 262 बैड और महिला जिला अस्पताल में 76 बैड  की व्यवस्था है। जिला चिकित्सालय रामपुर में मेडिकल कॉलेज के लिए पर्याप्त भवन है। रामपुर तहसील के राजस्व ग्राम अलीनगर बेनजीर व जगतपुर की गाटा संख्या 481 व गाटा संख्या-122क कुल रकबा 2.025 हेक्टेयर भूमि मेडिकल कॉलेज के नाम में दर्ज भी है।

16 असेवित जिलों में रामपुर भी शामिल
सांसद के प्रस्ताव पर चिकित्सा शिक्षा विभाग के विशेष सचिव दुर्गा प्रसाद नागपाल ने सांसद को पत्र लिखकर जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के  जनपदों में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की नीति बनी है। उत्तर प्रदेश के 16 असेवित जनपदों में जहां राजकीय या निजी क्षेत्र का मेडिकल कालेज नहीं है उन जनपदों में रामपुर भी सम्मिलित है और मेडिकल कॉलेज की स्थापना किये जाने की कार्यवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- रामपुर: पूर्व पालिकाध्यक्ष समेत पांच लोगों पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा, जानिए पूरा मामला 

संबंधित समाचार