दरोगा जी पति थे मेरे, मुझे और बच्चियों को करते थे प्यार, कासगंज के आत्महत्या मामले में महिला का चौंकाने वाला बयान
कासगंज, अमृत विचार। दरोगा की आत्महत्या की मामले में महिला से पूछताछ के बाद नया मोड आ गया है। आत्महत्या की गुत्थी सुलझ नहीं रही है। दरोगा के भाई की तहरीर पर मुकदमा लिखने के बाद पूछताछ के लिए हिरासत में ली गई महिला ने मामले में ऐसा मोड दिया है कि हर कोई हैरान रह गया। उसने स्पष्ट किया है दरोगा से उसके नाजायज संबंध नहीं थे बल्कि दरोगा उनके पति थे।
दारोगा त्रिमल सिंह के आत्महत्या करने की बजह के मामले मे हिरासत मे ली गई महिला को पुलिस ने छोड़ दिया है। पुलिस ने महिला को उसकी बहिन की सुपुर्दगी में दिया है। थाने से निकलने के बाद महिला हाथरस जिले के कृपा नगला निवासी वीरमती ने मीडिया के सामने दरोगा की दूसरी पत्नी होने का दावा किया और दरोगा से शादी के बाद दो बच्चियां होने की बात भी कही।
महिला से बातचीत कर मामले की जानकारी ली,तो महिला ने खुद को दारोगा त्रिमल सिंह की दुसरी पत्नी बताया,ओर महिला ने कहा की उसकी भी पहली शादी इग्लास के रहने वाले एक व्यक्ति से हुई थी,लेकिन दारोगा त्रिमल सिंह ने उसे अपने साथ रखने के लिए उसके पति से उसका तलाक करा दिया था। महिला ने ये भी बताया की बुधवार को दारोगा ने महिला को अपने कमरे पर बुलाने के लिए फोन किया, लेकिन महिला ने कहा कमरे पर तुम्हारे भाई भी होंगे इसलिए वह नहीं आई। फिलहाल अभी इस बात का पता नही चल पाया है,की आखिर दारोगा त्रिमल सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या क्यों की है ओर आत्महत्या की असल बजह क्या रही है इस मामले मे पुलिस जांच कर रही है।
महिला पुलिस हिरासत में ली गई। उसने बताया है कि वह दरोगा की दूसरी पत्नी है। ब्लैकमेलिंग और पत्नी होने के दावे के मामले में दोनों पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है--- सौरभ दीक्षित, एसपी।
यह भी पढ़ें- कासगंज: सोरों के कस्बा इंचार्ज ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
