कासगंज: सोरों के कस्बा इंचार्ज ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

कासगंज, अमृत विचार। सोरो के कस्बा इंचार्ज ने अपने किराए के आवास में फंदा खुदकुशी कर ली। घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस के आधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। जिला आगरा के थाना वरहन के गांव चमरौला निवासी त्रिमल सिंह पुलिस में सबइंस्पेक्टर थे और तीर्थ नगरी सोरों कोतवाली में कस्बा इंचार्ज के रुप मे तैनात थे। वह सोरों अस्थायी पुलिस लाइन के समीप किराए के मकान में रहते थे। 

बुधवार को देर शाम इसी मकान के अन्य कमरों में रह रहे किसी पुलिस ने त्रिमल सिंह को पुकारा जब कोई अबाज नहीं आई तो पुलिस कर्मी ने जाकर देखा तो उसके पैरों से जमीन खिसक गई उपनिरीक्षक का शव फंदे पर झूल रहा था। पुलिस कर्मी ने जानकारी साथी पुलिस कर्मियों एवं अफसरों को दी। घटना से महकमे में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही एसपी, एएसपी तीनो सर्किल के सीओ मौके पर पहुंच गए। जानकारी परिवार को दी गई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अधिकारी पोस्टमार्टम गृह पर परिजनों के आने का इंतजार कर रहे थे।

जिले के थाना ढोलना एवम सहावर में सिपाही हैं दो भाई
उपनिरीक्षक त्रिमल सिंह का सगा छोटा भाई हरिओम जिले के थाना ढोलना में सिपाही के रुप मे तैनात है। भाई की खुदकुशी की खबर पा कर वह भी मौके पर पहुंच गया था। एक और भाई भी पुलिस में है और वह भी जिले में तैनात है। वह थाना सहावर में डायल 112 पर नियुक्त है ।

तीन, चार माह पूर्व ही जिले में हुई थी पोस्टिंग।
उपनिरीक्षक त्रिमल सिंह तीन चार माह पूर्व ही अलीगढ़ से स्थानन्तरित होकर जिले में आए थे। उन्हें सोरों कोतवाली में तैनाती मिली थी और कस्बा इंचार्ज थे।

काम के तनाव से थे परेशान।
पोस्टमार्टम गृह पर त्रिमल सिंह के मौसेरे भाई दिनेश यादव ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उन्होंने बताया था कि अब नौकरी नहीं होती काम का बहुत तनाव रहता है।

उपनिरीक्षक ने अपने किराए के मकान में खुदकुशी की है। घटना का कारण अज्ञात बना हुआ है।-सौरभ दिक्षित, एसपी।

ये भी पढे़ं- कासगंज: कीचड़ हटाने को कहा तो बौखलाए दबंग, जमकर की फायरिंग, चार को लगी गोली

 

संबंधित समाचार