शाहजहांपुर: छुट्टा पशुओं से परेशान प्रधान का किसान भाई टावर पर चढ़ा 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

थाना प्रभारी फोर्स के साथ पहुंचे मौके पर बमुश्किल उतारा, प्रधान ने भाई के मानसिक मंदित होने की दी तहरीर

शाहजहांपुर/कलान, अमृत विचार: आवास देने के नाम पर अवैध वसूली व क्षेत्र में छुट्टा पशुओं की समस्याओं को लेकर प्रधान का भाई टावर पर चढ़ गया। थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर बमुश्किल समझा कर उतारा। वहीं प्रधान ने तहरीर देकर बताया कि उनका भाई मानसिक मंदित है। ग्राम पंचायत तिहार खेड़ा के प्रधान महावीर यादव का छोटा भाई चंद्रभान यादव शुक्रवार तड़के कलान नगर पंचायत के मोहल्ले उल्फत नगर में स्थित टावर पर चढ गया।

आरोप है कि तिहार खेड़ा ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान एवं सचिव ने अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास दे दिए हैं। प्रधान के भाई ने इसी के चलते कुछ दिन पहले भी एक टावर पर चढ़कर हंगामा किया था। शुक्रवार को टावर पर चढ़ने की सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह व क्राइम निरीक्षक सत्य प्रकाश पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। जहां काफी मान मनोबल के बाद प्रधान के भाई को पुलिस ने बमुश्किल टावर से उतारा।

वहीं एसडीएम दुर्गेश यादव भी थाने पहुंचे और उसके बयान दर्ज कर बताया कि चंद्रभान के भाई जयवीर ने थाने पर तहरीर दी है कि चंद्रभान मानसिक रूप से मंदित है, जिस कारण इस तरह की हरकत कर रहा है उसे तत्काल इलाज के लिए बरेली ले जाया गया है। वहीं नयागांव सहवेगपुर के ग्रामीणों ने प्रधान पर अपनी पत्नी के नाम आवास आवंटित किए जाने की शिकायत अधिकारियों से की है।यह मामला भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: 13 मार्च को सामूहिक विवाह समारोह, डीएम ने मंडप की व्यवस्थाएं देखीं, विवाह बंधन में बंधेंगे 1313 जोड़े

संबंधित समाचार