हरदोई : पुलिस को चकमा दे कर चोर हुआ फरार

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अदालत में पेश करने के लिए लाया गया था शातिर चोर

हरदोई, अमृत विचार। शाहाबाद पुलिस ने जिस शातिर चोर को गिरफ्तार किया था,वही चोर बीच कचहरी से पुलिस को चकमा दे कर फरार हो गया। इस मामले में एसपी राजेश द्विवेदी का कहना है फरार हुए चोर की तलाश के साथ ही इस तरह की लापरवाही बरतने वालों पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बताते चलें कि शाहाबाद पुलिस ने धारा 379/411 में नामज़द शातिर चोर अरविंद पुत्र ओमप्रकाश को दो दिन पहले चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को शाहाबाद कोतवाली की सरदारगंज पुलिस चौकी प्रभारी रामलखन अवस्थी और कांस्टेबिल अंकित अरविंद को अदालत में पेश करने के लिए कचहरी पहुंचें। इसी बीच शातिर चोर पुलिस को चकमा दे कर बीच कचहरी से कहीं फरार हो गया। चोर के इस तरह फरार होने से पुलिस के हाथों के तोते उड़ गए। चोर की तलाश के लिए आनन-फानन के इलाकों की घेराबंदी कर दी गई। खबर लिखे जाने तक उसकी तलाश की जा रही थी। इस बारे में एसपी राजेश द्विवेदी का कहना है कि फरार हुए चोर की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें : अस्पताल में भर्ती हुईं लोक गायिका नेहा सिंह राठौर, वीडियो शेयर कर कहा - डॉक्टर ने तनाव न लेने की दी है सलाह

संबंधित समाचार