मेरठ : दूसरे दिन भी अधिकारियों का लगा पूर्व बसपा विधायक के कोल्ड स्टोर पर जमावड़ा, लगाई सील

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मेरठ, अमृत विचार। पूर्व बसपा विधायक चौधरी चंद्रवीर सिंह के जनशक्ति कोल्ड स्टोर पर शनिवार को एसपी क्राइम, एडीएम ई की मौजूदगी में कोल्ड स्टोरेज पर सील लगा दी गई। दूसरे दिन भी कोल्ड स्टोर पर गैस का रिसाव हुआ। गैस खाली कराने के लिए अधिकारी टैंकरों का इंतजार कर रहे हैं।

चर्चा है कि कोल्ड स्टोरेज की बाकी बिल्डिंग को प्रशासन ध्वस्त करने के मूड में है। फिलहाल अधिकारी इसको लेकर कोई पुष्टि नहीं कर रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से कोल्ड स्टोरेज के बराबर में दिल्ली पब्लिक स्कूल में बच्चों की छुट्टी कर दी गई। सुबह ही स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को ग्रुप में मैसेज डालकर सूचना दी।

कोल्ड स्टोरेज सील करने के बाद गेट पर पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए हैं। अंदर किसी को जाने की अनुमति नहीं है। मृतक बलवंत के भाई सूरज ने पूर्व विधायक चौधरी चंद्रवीर, मैनेजर सुरेश, टेक्नीशियन व एक अन्य के खिलाफ आईपीसी की 304 ए में मुकदमा दर्ज कराया है।

ये भी पढ़ें- मेरठ में बड़ा हादसा: कंप्रेसर फटने से कोल्ड स्टोर का लेंटर गिरा, 7 की मौत, 21 घायल

संबंधित समाचार