मेरठ में बड़ा हादसा: कंप्रेसर फटने से कोल्ड स्टोर का लेंटर गिरा, 7 की मौत, 21 घायल
मेरठ, अमृत विचार। मेरठ के दौराला में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। दौराला स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में कंप्रेसर फटने से सात मजदूरों की मौत हो गई। जबकि, 21 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने एनडीआरफ की टीम को मौके पर बुलाकर रेस्क्यू अभियान चलाया। देर रात रेस्क्यू अभियान खत्म हुआ।
दौराला में बसपा के पूर्व विधायक चौधरी चंद्रवीर सिंह का जनशक्ति कोल्ड स्टोरेज है। गुरुवार को ठेकेदार रोहताश जम्मू से 27 मजदूरों को लेकर दौराला आया था। शुक्रवार को कोल्ड स्टोरेज में पहले दिन का काम शुरू हुआ था । दोपहर के समय लगभग 2:45 अचानक कंप्रेसर फट गया। जिससे, कोल्ड स्टोरेज का लेंटर नीचे गिर गया। जिसमें 28 मजदूर दब गए।
चीख पुकार सुनकर मौके पर आसपास के दुकानदार दौड़े। परंतु, अमोनिया का तेज रिसाव होने के कारण वह सकलदेव नाम के व्यक्ति को ही सकुशल बाहर निकाल सके। मौके पर पुलिस पहुंची। इसके बाद जिले में हादसे की सूचना तेजी से फैल गई। आला अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। टीम ने मलबे से 7 लोगों को मृत बाहर निकाला। जबकि, 21 घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अमोनिया का रिसाव होने के कारण कई पुलिसकर्मी बेहोश भी हो गए। हादसे की जानकारी मिलने पर सुबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की जांच के आदेश दिए। साथ ही राहत कार्य में तेजी लाने के अधिकारियों को निर्देश दिए। आला अधिकारी मौके पर डटे रहे। रात 8 बजे रेस्क्यू अभियान समाप्त हुआ। जिलाधिकारी ने इस घटना को लेकर टीम का गठन किया है, जो जांच करेगी कि यह हादसा है या लापरवाही। इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
जानकारी लेने पहुंचे जनप्रतिनिधि
हादसे की जानकारी मिलते ही केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, कपिल देव अग्रवाल, मनिंदर पाल सिंह, पूर्व विधायक संगीत सोम, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा प्रधान मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। डॉ. संजीव बालियान ने मृतकों के परिवार को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।
मृतकों के नाम
- कालूराम निवासी उधमपुर
- बलदेव सिंह निवासी बुधौता उधमपुर
- बलवीर निवासी बुधौता उधमपुर
- सत्यपाल निवासी बुधौता उधमपुर
- बलवंत निवासी जोफड़ रामनगर, उधमपुर
- होशियार सिंह, निवासी सूम्बड़, उधमपुर
यह निकाले गए सुरक्षित
रतन सिंह, रतन चंद्र बुधौता, सिंधू निवासी पुष्कल, गोपाल सिंह निवासी लाली उधमपुर, जगदीश ठेकेदार, कृष्ण कुमार, यशपाल, हेमराज निवासी जोफट उधमपुर, अशोक निवासी श्रीरामनगर, काकाराम पुत्र खेदूराम निवासी कैतवाली, श्यामलाल निवासी जोफट उधमपुर और शेरू निवासी लांदर उधमपुर
घायल मजदूरों के नाम
काकाराम, रमेश, श्याम लाल निवासी पंचारी रहसी जम्मू, सूरज, सुदेश कुमार निवासी जाफर उधमपुर, पवन सिंह निवासी बुधौता, ऋषिपाल सिंह भजमस्ता जम्मू, गाहर सिंह निवासी उधमपुर।
ये भी पढ़ें- मेरठ: खेत में पानी को लेकर हुए विवाद में युवक की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या
