Kanpur में अवैध निर्माण कर बनाई गई पांच दुकानों पर गरजा KDA का बुलडोजर, भारी पुलिस बल रहा मौजूद
कानपुर में पांच दुकानों पर चला केडीए का बुलडोजर।
कानपुर में हाईकोर्ट के निर्देश के बाद केडीए ने गोविंद नगर में पांच दुकानें गिराई। इस अतिक्रमण अभियान के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
कानपुर, अमृत विचार। हाइकोर्ट के निर्देश के बाद गोविंद नगर दस ब्लॉक में केडीए की टीम ने अवैध पांच दुकानों को गिरा दिया। अतिक्रमण गिराने के दौरान भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।
गोविंद नगर दस ब्लॉक में छत की बालकनी पर दुकानदार से विवाद को लेकर शनिवार को केडीए ने पांच दुकानें गिरा कर शिकायतकर्ता को कब्जा दिलवाया। शिकायतकर्ता अमरनाथ शर्मा ने बताया कि दस ब्लॉक में करीब 75 वर्ष पूर्व से केडीए कॉलोनी थी, जिस पर ऊपर की जगह अमरनाथ के परिजनों की थी व नीचे की जगह पर दयाराम यादव की जगह थी। रिहायशी जगह पर बिना नक्शे के दयाराम ने पांच दुकानों का निर्माण करा दिया था। जिसमे से एक दुकान दयाराम ने व्यपारी राजेश वर्मा को बेच दी थी।
.jpg)
वहीं अमरनाथ ने जब ऊपर की जगह पर अपना मकान बनवाने लगे तो बालकनी की जगह को लेकर उनका दयाराम से विवाद हो गया था, जिसके खिलाफ अमरनाथ ने हाइकोर्ट में अपील की थी। हाइकोर्ट से आदेश आने बाद केडीए के ओएसडी शत शुक्ला की अगुवाई में केडीए की टीम सुबह गोविंद नगर थाने पहुँची। थाने से फोर्स लेने के बाद टीम मौके पर पहुँची और दुकानों को खाली करा कर बिना नक्शा पास कराए अवैध दुकानों को गिरवाया।
ओएसडी शत शुक्ला ने बताया कि प्रकरण हाइकोर्ट में दाखिल था हाइकोर्ट के निर्देश के बाद और अवमानना वाद दाखिल होने पर उपाध्यक्ष अरविंद सिंह के निर्देश पर पांच दुकानों का ध्वस्तीकरण किया गया।
