Video: यूपी में का बा... पर विधानसभा में सीएम योगी ने करारा जवाब, कहा- UP में बाबा बा... अखिलेश पर भी बोला हमला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। यूपी में विधानमंडल राज्यपाल के अभिभाषण में धन्यवाद प्रस्ताव पर सदन में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को करारा जवाब दिया। इतना ही नहीं इस दौरान सीएम योगी ने लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के 'का बा..' वाले गाने पर भी चुटकी ली। और कहा कि अब भी लोग पूछते हैं कि यूपी में का बा...। यूपी में का बा... का जवाब है यूपी में बाबा बा...।


 
 इससे पहले जब सीएम योगी ने गेस्ट हाउस कांड और अन्य मुद्दों को याद करते हुए तंज किया जिसे तत्काल रिजेक्ट करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि चिन्मयानंद किसके गुरु थे। इसके बाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लड़के हैं लड़कों से गलतियां हो जाती है बयान का जिक्र किया था, इस बयान के आते ही अखिलेश यादव भड़क उठे। 

उन्होंने कहा कि आपकी सरकार तो नेताजी को सम्मानित कर रही है। आपकी सरकार नेता जी को सम्मानित कर रही है। उसका ख्याल रखिये। तुम अपने बाप का सम्मान नहीं किए। कुछ देर में उपमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव से कहा कि  आप गुस्सा कम कर दें तो प्रदेश को एकजुट न कर पाएं कम से कम परिवार को एकजुट कर लें। 

यह भी पढ़ें:-विधानसभा में बोले सीएम योगी- जो मातृशक्ति को सम्मान नहीं दे सकता,वो आधी आबादी का सम्मान कैसे करेगा

संबंधित समाचार