पीलीभीत: फंदे से लटका मिला ग्रामीण का शव, मचा हड़कंप
कलीनगर, अमृत विचार। संदिग्ध हालात में ग्रामीण की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। आगे की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट का इंतजार पुलिस कर रही है।
थाना माधोटांडा क्षेत्र के गांव नौजलहा नंबर एक गांव के निवासी 45 वर्षीय निरंजन विश्वास पुत्र निताई खेती करते थे। शनिवार सुबह करीब नौ बजे वह घर से काम से निकले थे। करीब एक घंटे बाद उनका शव गांव के बाहर जंगल की तरफ फंदे से लटका मिला। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई।
कुछ ही दूरी पर बाइक खड़ी थी। पति का शव मिलने की सूचना पर पत्नी सोना विश्वास समेत अन्य परिवारीजन आ गए। सभी का रोकर बुरा हाल था। मृतक के चार बच्चे है। इंस्पैक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर स्पष्ट होगी। छानबीन चल रही है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: एसएस अस्पताल बना अखाड़ा, मरीज के परिवार को पीटा, महिलाओं पर भी बोला हमला
