लखनऊ : कब होगा विधि विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह, सात वर्षों से अधर में अटका है दीक्षांत समारोह
लखनऊ, अमृत विचार। डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यलय का दीक्षांत समारोह अब कब कहां और कैसे होगा, यह एक पहेली बन चुका है। जबकि विश्वविद्यालय के कुलपति ने इस बार कमर कसते हुए खुद फरवरी में दीक्षांत समारोह कराने का दावा किया था, लेकिन फरवरी अब तकरीबन फुर्र हो चुकी है और विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह को लेकर कोई हलचल नहीं है। विश्वविद्यालय का यह समारोह सात वर्षों से अधर में अटका हुआ है। बताया जाता है कि आखिरी दीक्षांत 2015 में हुआ था।
प्रदेश के पहले राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के प्रशासन को सात वर्षों में विद्यार्थियों के सम्मान में होने वाले दीक्षांत समारोह के लिए अब तक वक्त नहीं मिला। जिससे यहां के विद्यार्थियों का मनोबल तो टूट ही रहा है, साथ ही पढ़ रहे छात्र 2015 के बाद उपाधि व सम्मान पाने के लिए भी तरस गए हैं। बताया जाता है कि कभी कोरोना तो कभी अतिथियों का समय न मिल पाने की दुहाई देकर राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह कराना ही नहीं चाहता है। सूत्रों की माने तो कुलपति 2023 मई में कार्यकाल पूरा हो रहा है साथ ही इसी साल उनकी सेवानिवृत्त भी हो रहे हैं।
इसके बावजूद खुद विधि विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. सुबीर भटनागर ने दिसंबर में दावा किया था कि मौजूदा सत्र में डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, फरवरी 2023 में अपना दीक्षांत समारोह हर हाल में मनाएगा। उनका कहना था कि पिछले शैक्षिक सत्रों में कोरोना संक्रमण के चलते समारोह की तैयारी के बावजूद रद्द करना पड़ा। जबकि, उसके बाद समारोह में आने वाले अतिथियों का समय न मिल पाने से आयोजन अधर में अटका रहा।
वर्जन
विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र की जनवरी से शुरूआत हुई है। अभी हाल में संस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन किए गए हैं। दीक्षांत समारोह को लेकर फरवरी में कोशिश की जा रही है, अतिथियों से वार्ता की जा रही है। जल्द ही दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारी की जाएगी और समारोह की तिथि की घोषणा होगी।
प्रो. सुबीर भटनागर, कुलपति, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्याल
