बहराइच: बाइक चोरी का वांछित ढाई किलो गांजा के साथ गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। हरदी पुलिस ने बाइक चोरी में फरार चल रहे वांछित को ढाई किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक अपराधी के विरुद्ध पहले से ही 17 मुकदमें दर्ज हैं। जनपद के हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम महाराजगंज जोतचांद पारा निवासी रिजवान पुत्र ढोड़े के विरुद्ध बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज था। वह काफी दिनों से फरार चल रहा था।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने वांछित को पकड़ने का निर्देश दिया था। प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार, उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, अयोध्या सिंह, रविंद्र कुमार और अखिलेश यादव की टीम ने रविवार को नामजद आरोपी को गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

उसके पास से पुलिस ने ढाई किलो गांजा भी बरामद किया है। जिसे सीज कर दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर बाइक चोरी के वांछित को जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए शातिर चोर के विरुद्ध जिले के विभिन्न थाने में 17 मुकदमें दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: शहर को बदसूरत बना रहे बिजली तारों के झुंड, बेतरतीब ट्रांसफार्मरों से लग रहा जाम

संबंधित समाचार