संभल: परिवार को बंधक बनाकर भैंस खोल ले गए बदमाश
दूसरी भैंस ले जाने में वह सफल नहीं हो सके, थाना बनियाठेर की पुलिस चौकी नरौली में दी तहरीर
संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। बनियाठेर थाना क्षेत्र के गांव फरीदपुर खास से रविवार भोर में एक दर्जन सशस्त्र बदमाशों ने परिवार को कमरे में बंद कर भैंस खोल ले गए । जबकि दूसरी भैंस ले जाने में वह सफल नहीं हो सके। जाग होने पर बदमाशों ने फायरिंग की। जिससे गांव में हडकंप मच गया। पीड़ित ग्रामीण ने नरौली पुलिस चौकी में तहरीर दी है।
फरीदपुर गांव के बाहरी ओर नरेशपाल यादव का मकान है। वह शनिवार की रात घर में सो रहे थे। बराबर में उनकी दो भैंस व दो बैल बंधे थे। रविवार सुबह करीब चार बजे नरेश पाल को आहट महसूस हुई। उसने देखा कि गेट के बाहर मुंह पर कपड़ा लपेटे हथियार व लाठी लिए दो व्यक्ति खड़े थे। उन्होंने प्रेमपाल जाटव के मकान के बारे में पूछा।
जब तक नरेशपाल कुछ समझ पाता, दोनों उसकी तरफ आए और उन्होंने नरेशपाल को परिवार के साथ कमरे में बंद करके बाहर से कुंडी लगा दी। इसके बाद बदमाश उनकी दोनों भैंस खोल कर ले जाने लगे। नरेशपाल व उनकी पत्नी दूसरे गेट से बाहर निकले तो वहां एक दर्जन से ज्यादा बदमाश थे। दंपति ने शोर मचाया तो बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी।
इसके बाद बदमाश फायरिंग करते हुए दोनों भैंसों को गांव के बाहर खड़े पिकअप वाहन के पास ले गए। उन्होंने एक भैंस को पिकअप में चढ़ा लिया। मगर ग्रामीणों को अपनी ओर आते देख वह दूसरी भैंस को वहीं छोड़कर फायरिंग करते हुए वाहन लेकर भाग गए। ग्रामीणों ने बताया कि बदमाशों का एक साथी गांव के समीप आम के बाग में कहीं छिप गया। उसे लेने के लिए वह 5 बजे दोबारा आए। घटना की सूचना नरेश पाल ने पुलिस को दी। नरेश पाल ने बताया कि भैंस की कीमत करीब 60 हजार रुपये थी। घटना से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।
लूट की घटना निराधार है। बदमाश आये थे, लेकिन भैंस लूट कर नहीं ले जा सके। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।-सतीश मोरल, नरौली पुलिस चौकी इंचार्ज।
ये भी पढ़ें:- संभल: सहेली संग प्रेमी के साथ गई किशोरी बरामद, प्रेमी गिरफ्तार
