शुरुआती कारोबार में रुपया 19 पैसे टूटकर 82.94 प्रति डॉलर पर पहुंचा
मुंबई। अमेरिका मुद्रा में मजबूती तथा घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट के रुख के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 19 पैसे टूटकर 82.94 प्रति डॉलर पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.87 प्रति डॉलर पर कमजोर खुला। इसके बाद यह और टूटकर 82.94 प्रति डॉलर पर आ गया। पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को रुपया 82.75 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। छह अन्य मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत बढ़कर 105.25 पर पहुंच गया।
ये भी पढे़ं- अप्रैल-दिसंबर, 2022 में प्याज निर्यात 52.38 करोड़ डॉलर, कोई प्रतिबंध नहीं: वाणिज्य मंत्रालय
