उमेश पाल हत्याकांड: सपा विधायक पूजा पाल ने की सीएम योगी से वाई प्लस सुरक्षा की मांग, बताया जान का खतरा 

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, लखनऊ। बसपा के तत्कालीन विधायक राजू पाल की पत्नी और कौशाम्बी से सपा विधायक पूजा पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर वाई प्लस सुरक्षा की मांग को लेकर पत्र दिया है। उन्होंने पत्र में लिखा कि उन्हें भी जान का खतरा है।

WhatsApp Image 2023-02-27 at 11.08.35 AM

पूजा पाल ने कहा कि जिस तरह दिनदहाड़े उनके पति राजू पाल की हत्या के गवाह उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की गोलियां बरसाकर और बम मारकर हत्या कर दी गई, जिससे वह और उनका परिवार काफी ज्यादा भयभीत है। उन्होंने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए वाई प्लस सुरक्षा की मांग की है। बता दें कि सोशल मीडिया पर पूजा पाल का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पूजा पाल उमेश पाल के घर गई हुई हैं। वहीं वीडियो में पूजा पाल से उमेश पाल के परिजन से बहस करते नज़र आ रहे हैं। 

ये भी पढ़े:- उमेश पाल हत्याकांड: पत्नी शाइस्ता परवीन ने सीएम योगी को लिखा पत्र, पति अतीक अहमद के एनकाउंटर का सता रहा डर

संबंधित समाचार