Twitter पर फिर बड़ी संख्या में छंटनी, Elon Musk ने 200 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

वाशिंगटन। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर से कम से कम दो से अधिक कर्मचारियों को निकाला गया है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने अंदरुनी सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर ने शनिवार शाम को करीब दो सौ और कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

अक्टूबर 2022 में एलन मस्क द्वारा कंपनी के अधिग्रहण के बाद से, लगातार कर्मचारियों की छंटनी जारी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी से अब तक छंटनी और इस्तीफा देने वाले कर्मचारियों की संख्या करीब दो हजार हो गई है। 

ये भी पढ़ें:- स्पाइसजेट में 7.5 प्रतिशत हिस्सेदारी लेगी कार्लाइल एविएशन पार्टनर्स

संबंधित समाचार