रामपुर: अपहृत छात्रा केरल से बरामद, अपहरणकर्ता गिरफ्तार
बिलासपुर(रामपुर), अमृत विचार। कोतवाली पुलिस ने 21 फरवरी को अपहृता छात्रा को केरल से बरामद किया है। साथ ही केरल पुलिस की मदद से नामजद आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया है। बता दें कि बीती 23 फरवरी को कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा था कि उसकी पुत्री क्षेत्र के एक डिग्री कालेज में कुछ प्रपत्र जमा करने के लिए गई थी।
उनका आरोप था कि ग्राम नगरिया कला निवासी जाकिर पुत्र बेचा उनकी पुत्री का अपहरण कर ले गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की तहकीकात की तो पता चला, कि अपहृत छात्रा की लोकेशन केरल में मिल रही है। प्रभारी निरीक्षक अपराध अमर सेन के अनुसार अपहृता की लोकेशन मिलने पर पुलिस की एक टीम छात्रा के परिजनों के साथ केरल पहुंची और पुलिस ने केरला पुलिस की मदद से छापामार कार्रवाई कर आरोपी जाकिर पुत्र बेचा को गिरफ्तार कर लिया। अपराध छात्रा को भी बरामद कर लिया। पुलिस ने छात्रा को चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
छात्रा के अपहरण में पांच के खिलाफ रिपोर्ट
बिलासपुर। कोतवाली पुलिस ने नगर के एक इंटर कालेज में हाईस्कूल की परीक्षा देने आई छात्रा के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला केमरी थाना क्षेत्र के एक गांव का है। गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसकी पुत्री कक्षा 10 में पढ़ती है। वह बीती 25 फरवरी को वह घर से कालेज में परीक्षा देने आई थी। इस दौरान वह अचानक कहीं गायब हो गई। परिजनों द्वारा उसकी काफी खोजबीन की गई, मगर पता नहीं चल सका। उसे आशंका है कि बेटी के मामा अमित कुमार व शिवा चंद पुत्र घुरहू निवासी अलीनगर कोटा ने सुमित उर्फ संता पुत्र विजय पाल उर्फ कमल, सिमरन पुत्री विजय निवासी पिपलिया मजरा व नंदराम पुत्र गुलाब राय निवासी हरैया कला की मदद से उसका अपहरण कर लिया है। तहरीर में पिता द्वारा यह भी आशंका जताई गई है कि उक्त पांचों मिलकर उसकी पुत्री को बेच सकते हैं। प्रभारी निरीक्षक अपराध अमर सेन ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: आजम व अब्दुल्ला की सजा पर स्टे को अपील पर फैसला कल
