सीए श्वेताभ तिवारी हत्याकांड : 13 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, सीए के दोस्त व साले से फिर पूछताछ कर रही पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। बहुचर्चित सीए हत्याकांड में 13 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। यह मामला शासन तक पहुंचाया जा चुका है। जबकि, पुलिस की जांच पहले पायदान पर ही अटकी है। अब तक न तो शूटरों की शिनाख्त हो पाई और न ही वह चेहरा बेनकाब हो सका, जिसने हत्या का तानाबाना बुना। परेशान मृतक के परिजन सोमवार को एसएसपी की चौखट पर पहुंच गए।  परिवार के सदस्यों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर अंगुली भी उठाई। उनसे एसएसपी महज यह कह सके कि आरोपियों तक पहुंचना उनकी प्राथमिकता है।

15 फरवरी की रात करीब सवा नौ बजे दिल्ली रोड पर सीए श्वेताभ तिवारी को बदमशों ने गोलियों से छलनी कर दिया। घटना तब अंजाम दी गई, जब सीए अपने आफिस के ठीक नीचे मोबाइल फोन पर बातचीत में मशगूल थे। तब पुलिस की तफ्तीश में चौंकाने वाले तथ्य प्रकाश में आए। सीसीटीवी फुटेज की जांच से पता चला कि पहली बार सीए पर गोलियां बरसाने के बाद शूटर अपनी बाइक की ओर बढ़े। शूटरों के मन में सीए की मौत को लेकर जब संदेह हुआ तो वह दोबारा घटना स्थल की ओर बढ़े।

शूटरों को सीए की मौत से कम कुछ मंजूर नहीं था। अब सवाल यह कि कारोबार जगत अथवा सीए की जिंदगी से जुड़ा वह कौन सा व्यक्ति है, जिसे श्वेताभ की जान से कम कुछ मंजूर नहीं था। सीए को मौत के घाट उतारने के पीछे आखिरकार कौन लोग खड़े हैं? वारदात अंजाम देने वाले शूटर कहां से आए और कहां चले गए? ऐसे तमाम सवालों का जवाब अविलंब तलाशने की कोशिश में डीआईजी व एसएसपी ने पुलिस के धुरंधर निरीक्षक व उपनिरीक्षकों की टीमें बनाईं।

बरेली एसटीएफ तक के घटना की तहकीकात करने में शामिल होने का दावा हुआ। बड़े दबाव के बीच पुलिसकर्मियों द्वारा की जा रही सुरागकशी व उच्चाधिकारियों के मजबूत दावे उम्मीद बांधने लगे कि आरोपी को जल्द दबोच लिया जायेगा।  उधर, पुलिस के उच्चाधिकारी शूटरके बावत फिलहाल कुछ भी बता पाने की स्थिति में नहीं हैं। यूं कहें कि शूटरों के तेज दिमाग व शातिर चाल के आगे कानून के रखवाले बेबस व लाचार बन गए हैं। उन्हें अभी भी ऐसी कोई राह नहीं दिख रही है। 

सीए के दोस्त व साले से फिर पूछताछ
सीए श्वेताभ तिवारी के व्यावसायिक पार्टनर व पड़ोसी अखिल अग्रवाल के साथ ही मृतक के साले संदीप ओझा से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस की जांच अभी भी मृतक के परिजनों के आसपास ही केंद्रित है। लगातार पूछताछ के बाद भी परिजनों से ऐसा कोई सुराग अब तक पुलिस को नहीं मिल सका है, जिससे कि आरोपी पकड़ा जा सके।

ये भी  पढ़ें : मुरादाबाद : तेल चुराने से मना करने पर युवक को मारी गोली, अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज

संबंधित समाचार