अयोध्या: मवई ब्लॉक मुख्यालय पर भाकियू ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मवई, अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर मवई ब्लॉक मुख्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना  शुरू कर दिया है। यह अनिश्चितकालीन धरना फर्जी तरीके से मनरेगा में हाजिरी, फर्जी जॉब कार्ड व अवरुद्ध मार्ग खुलवाने व छुट्टा जानवरों से किसानों की फसलों के बचाव सहित 7 सूत्री मांगों को लेकर है।

भाकियू नेताओं का कहना है कि किसानों की समस्याओं से सम्बन्धित पूर्व में दिए गए ज्ञापन पर कोई समाधान नहीं किया गया। भाकियू जिलाध्यक्ष राम गणेश मौर्या व तहसील अध्यक्ष रवि शंकर पांडेय के नेतृत्व में सैंकड़ों किसानों के साथ कार्यकर्ता धरने पर बैठे हैं। पदाधिकारियों ने बताया कि एसडीएम रुदौली को किसानों की समस्याओं के बारे में कई बार ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया।

लेकिन ब्लॉक अधिकारी उदासीन बने हुए हैं। धरने में भाकियू जिला सचिव भोला सिंह, तहसील अध्यक्ष रविशंकर पांडेय, ब्लाक अध्यक्ष राज कुमार यादव, रवि कांत मिश्र, राम गणेश मौर्य, रामु चंद्र विश्वकर्मा, राज कुमारी यादव, मालती देव, मीना, रामादेवी, लल्लन रावत मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: रोडवेज में आज से उत्कृष्ट कार्य प्रोत्साहन योजना में नई दर पर पारिश्रमिक

संबंधित समाचार