अयोध्या: रोडवेज में आज से उत्कृष्ट कार्य प्रोत्साहन योजना में नई दर पर पारिश्रमिक

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, अयोध्या। रोडवेज महकमे में कार्यरत संविदा चालक व परिचालकों के किलोमीटर आधारित पारिश्रमिक में बढ़ोत्तरी के बाद अब परिवहन निगम मुख्यालय ने उत्तम एवं उत्कृष्ट श्रेणी के पारिश्रमिक में भी बढ़ोत्तरी की है। यह बढ़ोत्तरी बुधवार 1 मार्च से लागू हो जाएगी। 
    
परिवहन निगम के अपर प्रबंध निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग की ओर से क्षेत्रीय प्रबंधक को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि उत्तम एवं उत्कृष्ट श्रेणी से आच्छादित संविदा चालकों व परिचालकों के पारिश्रमिक दरों में वृद्धि की गई है। यह वृद्धि 1 मार्च से प्रभावी होगी। दरों में संशोधन के बाद अब उत्तम प्रोत्साहन योजना में चालक परिचालक को वर्तमान पारिश्रमिक दर पारिश्रमिक 10600 व प्रोत्साहन 4000 कुल 14600 के बजाय पारिश्रमिक 11660 व प्रोत्साहन 4000 कुल 15660 रुपये तथा उत्कृष्ट प्रोत्साहन योजना में पारिश्रमिक 10600 व प्रोत्साहन 7000 कुल 17600 के बजाय पारिश्रमिक 11660 व प्रोत्साहन 7000 कुल 18660 रुपये मिलेगा। 

यह बढ़ोत्तरी देय पारिश्रमिक राशि के मूल में की गई है। अन्य शर्तें एवं प्रोत्साहन राशि पूर्व की भांति जारी रहेगी। क्षेत्रीय प्रबंधक विमल राजन ने बताया कि मुख्यालय का पत्र मिला है। जिसे अनुपालन के लिए डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों तथा अन्य को प्रेषित किया गया है।

ये भी पढ़ें - बहराइच: खेलते समय पानी के गड्ढे में गिर गई बालिका, हालत गंभीर

संबंधित समाचार