मेरठ: बकाया भुगतान न होने पर ठेकेदार ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मेरठ, अमृत विचार। मेरठ के गंगानगर में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पड़ोस में रहने वाले ठेकेदार देवेश अग्रवाल ने मंगलवार को बकाया भुगतान न होने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मूलरूप से जिला बुलंदशहर के अनूपशहर निवासी देवेश अग्रवाल वर्तमान में गंगानगर में क्रिकेटर भुवनेश कुमार के पड़ोस में रह रहे थे। वह मेरठ नगर निगम में ठेकेदारी करते थे। मंगलवार को उनका अपने कार्यालय में ही शव पंखे से लटका मिला। नगर निगम पर उनका लगभग सात करोड़ का बकाया भुगतान चला आ रहा था। भुगतान न होने से वह पिछले काफी समय से तनाव में चल रहे थे। कार्यालय में जब कर्मचारी पहुंचा तो उनका शव लटका देखा। कर्मचारी मामले की जानकारी पुलिस को दी। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने ठेकेदार के शव को नीचे उतारा और घटना की जानकारी ली। मेरठ पहुंचे भाई दिवेश अग्रवाल के बताया कि दिवेश नगर निगम मेरठ में ठेकेदारी करते थे। उनका कुछ भुगतान था, जो नहीं हो पा रहा था। जिस, कारण वह तनाव में थे। सीओ देहात देवेश सिंह ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।

ये भी पढे़ं- मेरठ: मजदूरों का होगा इंश्योरेंस, झुके हुए बिल्डिंग का हिस्सा गिराने में जुटे मजदूर

 

संबंधित समाचार