मेरठ: हरिद्वार जा रही बस में बदमाशों ने की लूटपाट, पुलिस ने आठ घंटे बाद पकड़े आरोपी
मेरठ, अमृत विचार। मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने सोमवार देर रात सीतापुर से हरिद्वार जा रही एक बस को रोककर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। बदमाश बस में तोड़फोड़ करने के बाद मौके से भाग निकले। पुलिस ने आठ घंटे बाद ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
किठौर निवासी जीशान ने बताया कि वह बस चालक है। सोमवार देर रात सवारी लेकर सीतापुर से हरिद्वार जा रहा था। रात करीब एक बजे किठौर क्षेत्र के राधना गांव के पास कार सवार बदमाशों ने बस को रोक लिया। सवारियों के साथ मारपीट करते हुए लूटपाट की। बदमाश ने सवारियों से पांच मोबाइल व 20 हजार रुपये की नकदी लूट ली। लूट के बाद बदमाश बस में तोड़फोड़ करते हुए भाग निकले। बस चालक ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ितों से घटना की जानकारी ली।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी और बदमाशों को पकड़ लिया। पुलिस ने बदमाशों क पास से एक मोबाइल व पर्स बरामद किया। एसपी देहात अनिरूद्घ सिंह ने बताया कि घटना में प्रयोग की गई इको कार पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर बरामद की है। जल्द बदमाशों के बाकी फरार साथियों को भी पकड़ लिया जायेगा।
ये भी पढ़ें- मेरठ: बकाया भुगतान न होने पर ठेकेदार ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
