रायबरेली: बाइक की टक्कर से सड़क पर गिरे युवक को ट्रक ने कुचला, मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सलोन/ रायबरेली, अमृत विचार। केशवापुर गांव के समीप बुधवार दोपहर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि दुर्घटना को अंजाम देने वाला ट्रक मौके से भाग निकला।सूचना पर पहुँची सलोन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।   

कोतवाली अंतर्गत बरवालिया गांव निवासी नीरज कुमार(25 वर्ष )पुत्र जग प्रसाद बुधवार सुबह अपने मामा के लड़के बब्बू को उसके घर मंगारपुर थाना डीह छोड़कर वापस घर बरवालिया लौट रहा था।सईनदी तट केशवापुर गांव के समीप  एग्जाम देकर लौट रहे बाइक सवार छात्रों की टक्कर नीरज की बाइक से हो गई।जिसके बाद बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया।वही परशदेपुर की तरफ से आ रही अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया।जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई।सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।कोतवाली इंचार्ज नरेंद्र सिंह ने बताया कि केशवापुर गांव में दो बाइको की टक्कर लगने के बाद युवक सड़क पर गिर गया।जिसके बाद ट्रक ने उसे कुचल दिया।शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें-Bahraich Accident: पिकअप ने मां-बेटी को रौंदा, बेटी की मौत 

संबंधित समाचार