कांग्रेस ने 2024 के लिए विपक्षी एकता पर दिया जोर, कभी नहीं कहा कि कौन बनेगा PM : मल्लिकार्जु खरगे
चेन्नई। आगामी लोकसभा चुनावों से पहले विपक्षी एकता का आह्वान करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को कहा कि ‘‘विभाजनकारी ताकतों’’ के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना बेहद जरूरी है। साथ ही उन्होंने संकेत दिया कि इस तरह की एकजुटता के बीच यह ‘‘सवाल नहीं’’ है कि प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा।
ये भी पढ़ें - राजस्थान: जालौर में परिवार के सात सदस्यों ने नहर में कूद कर की आत्महत्या, शव बरामद
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के 70वें जन्मदिन के अवसर पर यहां द्रमुक के एक कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में खरगे ने आरोप लगाया कि भाजपा चुनावी लाभ के लिए ध्रुवीकरण का प्रयास कर रही है जबकि जनता महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रही है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश और संविधान को बचाने के लिए एकजुट रहना जरूरी है।
उन्होंने कहा, ‘‘सभी समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों को विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होना चाहिए। मैंने कभी नहीं कहा कि कौन नेतृत्व करेगा, (2024 में) कौन प्रधानमंत्री बनेगा।
हम (कांग्रेस) यह नहीं बता रहे हैं कि कौन नेतृत्व करेगा या कौन नेतृत्व करने जा रहा है। यह सवाल नहीं है। हम एकजुट होकर लड़ना चाहते हैं, यही हमारी इच्छा है। इसलिए, हमने धर्मनिरपेक्षता के नाम पर, आजादी के नाम पर, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर कई बार कुर्बानी दी है। ’’
ये भी पढ़ें - मध्यप्रदेश: रसोईगैस सिलेंडर के दाम बढ़ाने पर कांग्रेस का बहिर्गमन
