हाउसिंग डॉट कॉम ने किया फिनटेक फर्म नीरो के साथ गठजोड़ 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। हाउसिंग डॉट कॉम ने फिनटेक स्टार्टअप नीरो के साथ समझौता किया है, जिसके तहत ग्राहक किराये का भुगतान बाद में कर सकेंगे। हाउसिंग डॉट कॉम, जो ऑस्ट्रेलियाई फर्म आरईए का हिस्सा है, ने बेंगलुरु स्थित नीरो के साथ साझेदारी में ‘रेंट नाउ पे लेटर’ सेवा की शुरुआत की है।

ये भी पढ़ें - सेबी: अभिनेता अरशद वारसी और अन्य के प्रतिभूति बाजार में कारोबार पर लगाई रोक 

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘शून्य सुविधा शुल्क के साथ 40 दिन तक की ब्याज मुक्त उधारी की सुविधा के जरिये किराये का भुगतान किया जा सकेगा। इसके साथ ही किराये का भुगतान आसान मासिक किस्तों (ईएमआई) में भी किया जा सकेगा।’’ बयान के मुताबिक, यह सुविधा हाउसिंग डॉट कॉम के जरिये उपलब्ध होगी।

कंपनी ने इससे पहले ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके किराये का भुगतान करने की सुविधा दी थी। ताजा समझौते के तहत जिन ग्राहकों के पास क्रेडिट कार्ड नहीं है, वे भी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। 

ये भी पढ़ें - अडाणी-हिंडबनर्ग मामला: SC ने बनाई शेयर कीमतों में गिरावट की जांच के लिए समिति 

संबंधित समाचार