UPPSC PCS 2023 : आज से शुरू होंगे आवेदन, 173 पदों पर होगी भर्ती, जानिए पूरी वैकेंसी डिटेल

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की तरफ से कंबाइंड स्टेट/अपर सबऑर्डिनेट सर्विस एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई है। इसके लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग आज यानी 3 मार्च से आवेदन प्रक्रिया को शुरू करेगा। इसके लिए इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स 6 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं, जो कि लास्ट डेट है। 

ये भी पढ़ें - यूपी बोर्ड परीक्षा 2023: उत्तर पुस्तिकाओं को चेक करने के लिए बनाये गये 257 केन्द्र, मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों का होगा खास प्रशिक्षण 

आयु सीमा: जारी नोटफिकेशन के मुताबिक UPPSC PCS 2023 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होनी चाहिए। संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। 

173 पदों पर होगी भर्ती: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 173 पदों पर योग्य कैंडिडेटिस को भर्ती करेगा। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अप्लाई कर सकते हैं।

इन आसान स्टेप्स से करें आवेदन
सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट लपर जाएं। 
इसके बाद कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन करें।
रजिस्ट्रेशन करने के बाद कैंडिडेट्स एप्लीकेशन फॉर्म भरें। 
फिर कैंडिडेट्स डॉकूमेंट्स अपलोड करें। 
इसके बाद कैंडिडेट्स आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फिर फॉर्म को सबमिट करें। 
आखिरी में कैंडिडट्स आवेदन फॉर्म की एक हार्ड कॉपी निकलवा लें।

ये भी पढ़ें - PRL वैज्ञानिकों ने चंद्रमा के लिए बनाया 3D थर्मोफिजिकल मॉडल

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल
लखनऊ विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक उपलब्धि: तंजानिया के शोधार्थी को भारत-तंजानिया माध्यमिक शिक्षा पर रिसर्च के लिए मिली पहली अंतरराष्ट्रीय PhD
Bhatkhande Sanskriti Vishwavidyalaya: संजू का तबला, हरिहरन की गायकी और शोवना नारायण का कथक रहा आकर्षण