मुरादाबाद : पहले भड़काऊ बयान फिर रिपोर्ट दर्ज...अब भाईचारे की अपील
गुरुवार को बिलारी कोतवाली में आयोजित अमन कमेटी की बैठक में दिया भड़काऊ बयान
बिलारी (मुरादाबाद), अमृत विचार। इमाम के भड़काऊ बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। यह कार्रवाई कस्बा इंचार्ज अमित कुमार की तहरीर पर की गई। लेकिन अब इमाम ने माफीनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है और आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की।
गुरुवार को बिलारी कोतवाली में होली और शब-ए-बरात को लेकर अमन कमेटी की बैठक हुई थी। जिसमें नगर व देहात क्षेत्र के दोनों वर्गों के संभ्रांत लोग उपस्थित थे। बैठक में उप जिलाधिकारी राजबहादुर सिंह, कोतवाली प्रभारी अमित कुमार नगरवासियों, संभ्रांत लोगों से त्योहारों को आपसी एकता और भाईचारे के साथ मनाने की अपील कर रहे थे। तभी नगर के शहर इमाम मौलाना सदाकत हुसैन बोलने के लिए खड़े हुए।
उन्होंने कहा कि होली के रंग का जुलूस बाजार वाली मस्जिद के आगे से निकलता है। चेतावनी दी कि यदि इस बार मस्जिद पर किसी ने रंग फेंका या किसी को जबरदस्ती रंग लगाने की कोशिश की तो दंगा, फसाद और झगड़ा होगा। जिसके बाद उनके बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दूसरे वर्ग के लोग उनकी इस बात पर आपत्ति करने लगे। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने शहर इमाम के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के मामले में कस्बा इंचार्ज अमित कुमार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है।
आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाएं त्योहार
वहीं इमाम ने इस मामले में माफीनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। उनके मुताबिक पीस कमेटी में बोलने का मकसद हरगिज ये नहीं था की किसी की भावनाओं को आहत किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा की बिलारी आपसी भाईचारे की मिसाल है। यहां पहले भी हिंदू-मुस्लिम सभी वर्ग एक साथ एक दूसरे के त्योहार पर शरीक होते हैं। एक साथ मिलकर मनाते थे, हैं और रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने अपील की है की सभी धर्म के लोग आगामी त्योहार आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाएं।
ये भी पढ़ें : Raju Pal Murder Case : पाल महासभा ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, कहा- हत्यारों को हो फांसी की सजा
