हार्ट सर्जरी के बाद Sushmita Sen ने दिया Health Update, बोलीं- 95 फीसदी ब्लॉकेज थी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मुंबई। अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने शनिवार को कहा कि वह स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली की वजह से दिल का दौरा पड़ने के बावजूद बच गईं। बॉलीवुड अभिनेत्री (47) ने बृहस्पतिवार को बताया था कि उन्हें कुछ दिन पहले दिल का दौरा पड़ा था और उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी। सेन ने कहा कि उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद बहुत से लोग पूछ रहे हैं कि लंबे वक्त से कसरत करने का फायदा क्या हुआ? उनका कहना है कि इसी व्यायाम ने उनकी दिल के दौरे से उबरने में मदद की है। 

उन्होंने ‘इंस्टाग्राम’ पर एक वीडियो साझा कर कहा कि उन्हें पता है कि बहुत से लोग जिम जाना बंद कर देंगे क्योंकि उन्हें लगता है कि ‘जिम जाने से उन्हें (सेन को) कोई मदद नहीं मिली।’ अभिनेत्री ने कहा, “ यह अच्छा नहीं है। इसने (जिम जाने ने) मेरी मदद की। मैं एक बहुत बड़े दिल के दौरे से बच गई। मुख्य धमनी में 95 प्रतिशत रुकावट थी, यह गंभीर था। मैं बच पाई क्योंकि मैं एक सक्रिय जीवन शैली का पालन करती हूं।” 

https://www.instagram.com/p/CpXMX2voi8i/?utm_source=ig_web_copy_link

उन्होंने कहा, “अलग-अलग कारणों से हमारे शरीर में बहुत कुछ होता है। हम डॉक्टर और वैज्ञानिक नहीं हैं और हम सब कुछ नहीं जानते हैं। लेकिन हम जानते हैं कि हमें क्या करना चाहिए। हमें अपने शरीर को समझना चाहिए।” सेन ने कहा, “ आजकल बहुत से युवा दिल के दौरे के बाद जीवित नहीं बच पा रहे हैं। यह अहम है कि अपनी जांच कराते रहें।” 

ये भी पढ़ें- Addison Disease: इस बीमारी से बिगड़ी सुष्मिता सेन की सेहत, जानिए इसके कारण, लक्षण और उपचार

संबंधित समाचार