यामी गौतम को बस बेहतर पीआर एजेंसी की जरूरत... ऐक्ट्रेस ने ट्विटर यूजर को दिया जबरदस्त जवाब
मुंबई। बॉलीवुड ऐक्ट्रेस यामी गौतम ने एक ट्विटर यूजर को जवाब दिया है जिसने लिखा था कि 'यामी को बस बेहतर पीआर एजेंसी की ज़रूरत है जिससे उनके करियर को बहुत फायदा पहुंचेगा। यामी ने लिखा, मैं पीआर की...ताकत को देखती हूं जिन पर ऐक्टर्स निर्भर हैं...किसी को जज नहीं करती लेकिन...मानती हूं कि 'आपका काम ही आपका सबसे अच्छा पीआर है।
इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस लगातार अपने काम को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनकी सीरीज 'लॉस्ट' ने सबका ध्यान खींचा। वहीं शनिवार शाम उनकी फिल्म 'चोर निकल के भागा' का ट्रेलर सामने आया, जिसमें यामी की एक्टिंग की तारीफ हो रही है। लेकिन इसी बीच ट्विटर पर एक यूजर ने उन्हें लेकर कटाक्ष करते हुए एक ट्वीट किया है। जिसमें लिखा है कि यामी को अपना करियर संवारने के लिए एक अच्छे पीआर की जरूरत है। ये बात सुनकर यामी ने उसे जो जवाब दिया अब वह चर्चा में है।
यामी का ट्रेलर देखकर शायद यह ट्वीट किया गया। यूजर ने लिखा है, "बस यामी गौतम को बेहतर पीआर एजेंसी हायर करने की जरूरत है। यह उसके करियर के लिए चमत्कार करेगा।" इस ट्वीट के सामने आते ही यह वायरल होने लगा। यामी के फैंस ने इस शख्स को फटकार लगाई। लेकिन यामी ने खुद ही इसे मुंहतोड़ जवाब दिया।
I see the power of PR heavy activities/reviews/trend/perceptions/image etc which actors are relying on, and I judge no one. But I am a strong believer in ‘YOUR WORK IS YOUR BEST PR’. It’s a longer route but takes you the correct way 😊🙏🏻 https://t.co/1c2ULqB2tj
— Yami Gautam Dhar (@yamigautam) March 4, 2023
इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए यामी ने बड़ी ही विनम्रता के साथ यूजर की बोलती बंद कर दी। जबकि यामी ने इस बात पर सहमति जताई कि सेलेब्स, जिनका उनके पीआर प्रबंधकों द्वारा ध्यान रखा जाता है, अच्छा कर रहे हैं। लेकिन वह किसी सेलेब्रिटी को जज नहीं कर रही। पर वह अपने काम पर भरोसा करती हैं। उन्होंने जवाब में लिखा, "मैं पीआर की भारी गतिविधियों/समीक्षाओं/प्रवृत्तियों/धारणाओं/छवि आदि की शक्ति देखती हूं, जिन पर अभिनेता भरोसा कर रहे हैं वह कई बार पीआर होता है। और मैं किसी को जज नहीं करती हूं। लेकिन मैं 'योर वर्क इज योर बेस्ट पीआर' (आपका काम ही आपका बेस्ट पीआर है) में दृढ़ विश्वास रखती हूं। यह एक लंबा रास्ता है लेकिन आपको सही रास्ते पर ले जाता है।"
यामी को हाल ही में पंकज कपूर, राहुल खन्ना और तुषार पांडे के साथ अनिरुद्ध रॉय चौधरी की थ्रिलर 'लॉस्ट' में देखा गया था। पिछले साल यामी फिल्म 'ए थर्सडे' में नजर आई थीं। वह अगली बार सनी कौशल और शरद केलकर के साथ 'चोर निकल के भागा' में दिखाई देंगी। 'चोर निकल के भागा' 24 मार्च को नेटफ्लिक्स पर आएगी। फिल्म एक अपहृत विमान के अंदर सेट की गई है, जिसमें अजय सिंह अमर कौशिक (स्त्री) और शिराज अहमद (रेस 3) द्वारा लिखी गई पटकथा से फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।
'चोर निकल के भागा' में यामी गौतम एक एयर होस्टेस की भूमिका में हैं। इस बीच, सनी कौशल यामी के प्रेमी और साथी की भूमिका निभाते हैं। जो खुद को कर्ज से मुक्त करने के साधन के रूप में फ्लाइट कार्गो से हीरे चुराने के मिशन पर हैं।
ये भी पढ़ें:- Tunisha Case: तुनिषा शर्मा मामले में फंसे शीजान को मिली राहत, 70 दिन के बाद जेल से रिहा
