पीएम मोदी सोमवार को ‘स्वास्थ्य और आयुर्विज्ञान अनुसंधान’ पर केंद्रित वेबिनार को करेंगे संबोधित

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से छह मार्च यानी सोमवार को ‘स्वास्थ्य और आयुर्विज्ञान अनुसंधान’ पर केंद्रित बजट-बाद (पोस्ट बजट) वेबिनार को संबोधित करेंगे। यह वेबिनार उन 12 ‘पोस्ट-बजट’ वेबिनार की शृंखला का हिस्सा होगा, जिनका आयोजन केंद्र सरकार कर रही है, ताकि बजट में घोषित पहलों पर अमल को लेकर अंतर्दृष्टि, विचारों और सुझावों को एकत्र किया जा सके। 

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि वर्ष 2023-24 के केंद्रीय बजट में सात प्राथमिकताओं का उल्लेख है, जो एक-दूसरे की पूरक हैं और 'सप्तऋषि' के रूप में कार्य करती हैं। सरकार की प्राथमिकताओं में से एक प्राथमिकता समावेशी विकास की है, जिसके अंतर्गत 157 नये नर्सिंग कॉलेज की स्थापना, आईसीएमआर की प्रयोगशालाओं में सरकारी और निजी आयुर्विज्ञान अनुसंधान को बढ़ावा देना, दवा के क्षेत्र में नवाचार और चिकित्सा उपकरणों के लिए बहु-विषयक पाठ्यक्रम शामिल हैं। 

ये भी पढे़ं- अनुच्छेद 370 को भाजपा के राजनीतिक हितों की पूर्ति के लिए निरस्त किया गया था: संजय राउत

 

संबंधित समाचार