बरेली: चौपला पुल पर चाइनीज मांझे से कटा युवती का गला, अस्पताल में भर्ती
बरेली, अमृत विचार। शहर चाइनीज माझा बैन होने बावजूद लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। जहां शरीर में फंसकर किसी न किसी को लहू-लुहान कर देता है। बता दें कि चाइनीज माझा वाहन चालकों समेत तमाम लोगों के गर्दन या कान में फंस कर घायल कर देता है।
ऐसा ही एक मामला जिले के चौपला से समाने आया है। जहां स्कूटी सवार एक युवती चौपला पुल से होकर कुतुबखाना की तरफ जाते समय गले पर चाइनीज मांजा आ गया जिससे युवती का गला कट गया और स्कूटी से गिर गई जिसके कारण युवती घायल हो गई। इस दौरान युवती की हालत देख दौड़े राहगीरों ने उसकी मदद की। जिसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
ये भी पढ़ें- बरेली: 31 मार्च के बाद बंद हो जाएंगे बिना मोबाइल नंबर लिंक वाले खाते
